धूलकोट में स्कूटर की टक्कर से हिमाचल के वृद्ध की मौत
देहरादून के धूलकोट में एक स्कूटर की टक्कर से 65 वर्षीय रविंदर सिंह की मौत हो गई। वह हरिद्वार जा रहे थे जब एक तेज गति से आए स्कूटर ने उन्हें टक्कर मारी। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें अस्पताल ले...

देहरादून, वरिष्ठ संवाददाता। धूलकोट में स्कूटर की टक्कर से हिमाचल के वृद्ध की मौत हो गई। मामले में प्रेमनगर थाना पुलिस ने स्कूटर सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
शिखा ठाकुर निवासी कोटी, रोहडू, हिमाचल प्रदेश ने प्रेमनगर थाने में तहरीर दी। कहा कि उसके पिता रविंदर सिंह उम्र 65 वर्ष माता नीना के साथ 11 अप्रैल हरिद्वार जा रहे थे। वह धूलकोट में शिव मंदिर के पास जूस पीने के लिए रुके थे। तभी पीछे से तेज गति में आए स्कूटर सवार ने रविंद्र सिंह को टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल रविंदर सिंह को स्थानीय लोगों की सहायता से पास के निजी अस्पताल भिजवाया गया। वहां तीन दिन इलाज के बाद 13 अप्रैल को रविंद्र सिंह मौत हो गई। प्रेमनगर थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि शिखा ठाकुर ने सोमवार को तहरीर दी। तहरीर पर आरोपी स्कूटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।