एक नहीं दो दिनों का होगा ठिठोली महोत्सव
Prayagraj News - प्रयागराज में आसरा फाउंडेशन द्वारा आयोजित ठिठोली महोत्सव में बदलाव किया गया है। महोत्सव अब 26 अप्रैल को दो दिन चलेगा। पहले दिन भोजपुरी नाइट्स और दूसरे दिन सम्मान समारोह व अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा।...

प्रयागराज। आसरा फाउंडेशन की ओर से प्रतिवर्ष कराए जाने वाले प्रख्यात ठिठोली महोत्सव के कार्यक्रम में फेरबदल किया गया है। पहले महोत्सव का आयोजन 26 अप्रैल को प्रस्तावित किया गया था लेकिन आयोजकों ने इसे दो दिन कराने का निर्णय लिया है। एक दिन भोजपुरी नाइट्स को समर्पित किया जाएगा तो दूसरे दिन सम्मान समारोह और अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस बार 51 हजार रुपये धनराशि का कैलाश गौतम और 21 हजार रुपये का रवींद्रनाथ तिवारी ऋषि सम्मान दो कवियों को प्रदान किया जाएगा। फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रदीप तिवारी ने बताया कि दो दिनों तक शहरवासियों को महोत्सव का लुफ्त उठाने का अवसर मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।