घर में रिश्तेदार देख भड़का पति, मस्जिद में कर डाली पत्नी की शिकायत; फिर भीड़ ने बेरहमी से पीटा
- रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता शबाना बानो एक घरेलू सहायिका हैं। 7 अप्रैल को जब वह अपने घर पर थीं, तो उनकी एक रिश्तेदार नसरीन उनसे मिलने आईं।

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला के साथ कथित तौर पर भीड़ ने बेरहमी से मारपीट की। यह घटना तब हुई जब महिला के पति ने स्थानीय मस्जिद में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज की। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस घटना ने शहर में तनाव की स्थिति पैदा कर दी है।
यह घटना 7 अप्रैल को बेंगलुरु के तवरेकेरे इलाके में स्थित जामा मस्जिद के बाहर हुई, जहां 38 वर्षीय महिला शबाना बानो पर भीड़ ने डंडों और लोहे की पाइप से हमला किया। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।
क्या है पूरा मामला?
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता शबाना बानो एक घरेलू सहायिका हैं। 7 अप्रैल को जब वह अपने घर पर थीं, तो उनकी एक रिश्तेदार नसरीन उनसे मिलने आईं। इसी दौरान एक व्यक्ति फैयाज भी उनके घर पहुंचा। तीनों कुछ समय के लिए बाहर घूमने गए और फिर शबाना के घर लौट आए।
बाद में जब शबाना का पति जमील अहमद घर आया और नसरीन तथा फैयाज को वहां मौजूद पाया, तो वह गुस्से में आ गया। उसने इस पूरे मामले की शिकायत तवरेकेरे स्थित जामा मस्जिद में दर्ज कराई।
दो दिन बाद मस्जिद बुलाकर हमला
शिकायत दर्ज होने के दो दिन बाद यानी 9 अप्रैल को मस्जिद की ओर से शबाना, नसरीन और फैयाज को बुलाया गया। जब ये तीनों वहां पहुंचे, तो अचानक छह लोगों की भीड़ ने शबाना पर हमला कर दिया। हमलावरों ने लोहे की पाइप और डंडों से उसे बेरहमी से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं।
आरोपी कौन हैं?
पुलिस ने वीडियो के आधार पर छह आरोपियों की पहचान की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम और पेशा इस प्रकार है:
मोहम्मद नियाज़ (32) – ड्राइवर
मोहम्मद गौसपीर (45) – कबाड़ी
चांद बाशा (35) – गन्ने का रस बेचने वाला
दस्तगीर (24) – बाइक मैकेनिक
रसूल टी आर (42) – बुक्कामबुडी झील में मछुआरा
इनायत उल्लाह (51) – स्थानीय निवासी
कानूनी कार्रवाई
पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ आपराधिक साजिश, गंभीर हमला और हत्या के प्रयास जैसी धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद कार्रवाई की गई और सभी आरोपियों को हिरासत में लिया गया।
सोशल मीडिया पर गुस्सा
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों में जबरदस्त गुस्सा देखा गया। कई लोगों ने सार्वजनिक स्थान पर कानून को हाथ में लेने और महिला के साथ इस तरह की बर्बरता पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। बेंगलुरु पुलिस ने जनता से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी प्रकार की जानकारी होने पर पुलिस को सूचित करने की अपील की है। साथ ही, उन्होंने भरोसा दिलाया है कि पीड़िता को न्याय दिलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।