हज यात्रा पर जाने वाले यात्री हुए प्रशिक्षित
Maharajganj News - महराजगंज में तहरीके दास्ते इस्लामी हिन्द के तत्वावधान में हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मोहम्मद आलम अंसारी ने हज के अरकान और यात्रा के तरीके बताए।...

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। तहरीके दास्ते इस्लामी हिन्द के तत्वावधान में विगत वर्षों की भाति इस वर्ष भी हज पर जाने वाले यात्रियों को प्रशिक्षित किया गया। आनंदनगर के एक हाल में मोहम्मद आलम अंसारी ने हज यात्रियों को प्रशिक्षत किया।
उन्होंने कहा कि हज के दौरान किया गया खास कार्य मुकम्मल करते ही इंसान ऐसा हो जाता है, जैसे वह इस दुनिया में पहली बार आया हो। हज उमरा के अरकानों को यात्रा के पूरे तौर तरीके को बताया गया। कार्यक्रम के आयोजक एडवोकेट शमशाद अली ने बताया कि हज पर जाना अल्लाह की सबसे बड़ी इबादत है। इस अवसर पर हिदायतुल्लाह खां एडवोकेट, हाजी शौकत अली, मो. हुसैन खां, सैयद महमूद आलम, कलामुद्दीन, फरहान अंसारी व सहाबुद्दीन अंसारी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।