Radhika madan replies people who trolled her for changed look says it is ai राधिका मदान ‘कॉस्मेटिक सर्जरी’ पर मजाक उड़ाने वालों को दिया जवाब- एआई यूज करके बस इतने…, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRadhika madan replies people who trolled her for changed look says it is ai

राधिका मदान ‘कॉस्मेटिक सर्जरी’ पर मजाक उड़ाने वालों को दिया जवाब- एआई यूज करके बस इतने…

  • मौनी रॉय के बाद राधिका मदान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। लोगों को लग रहा है कि उन्होंने कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई है। इसमें राधिका की आइब्रोज उठी लग रही हैं। उन्होंने वीडियो को एडिटेड बताया है।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 April 2025 09:46 AM
share Share
Follow Us on
राधिका मदान ‘कॉस्मेटिक सर्जरी’ पर मजाक उड़ाने वालों को दिया जवाब- एआई यूज करके बस इतने…

राधिका मदान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है। इसमें उनके बदले फीचर्स को देखकर लोग कॉस्मेटिक सर्जरी के कयास लगा रहे हैं। कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं। अब राधिका ने इस वीडियो पर लोगों को जवाब दिया है। उन्होंने लिखा है कि वीडियो एडिटेट है और इससे भी बुरा बन सकता था।

राधिका ने दिया जवाब

इंस्टाग्राम पर Slutty Gayatri नाम के पेज पर राधिका का वीडियो पोस्ट किया गया है। इसमें कैप्शन है, राधिका मदान ने मौनी रॉय से सीख ली है- नया चेहरा, नई वाइब। इस पर राधिका ने जवाब दिया है, 'बस इतने ही आइब्रो ऊपर करे हैं एआई यूज करके? और कर लो यार... ये तो फिर भी नैचुरल लग रहा है।' इस पर कई लोग राधिका को ट्रोल कर रहे हैं। एक ने लिखा है, बहुत बुरी लग रही है, पहले प्यारी लगती थी। एक ने लिखा है, कृति सैनन, रवीना और चित्रांगदा की मिक्सचर लग रही है। कुछ लोग राधिका के सपोर्ट में भी हैं। एक ने लिखा है, ये एडिटेड वीडियो है प्लीज एक्ट्रेसस के वीडियोज ऐसे एडिट करना बंद कीजिए।

लोगों को याद आई ईशानी

इस क्लिप को कई लोग सही मान रहे हैं। कुछ लोगों ने लिखा है कि राधिका की चीकबोन्स और नाक भी बदली लग रही है। लोगों ने उनके कलर्स के टीवी सीरियल में ईशानी वाले लुक को भी याद किया है। इस पेज पर कई एडिटेड वीडियोज दिख रहे हैं। इसमें श्रद्धा कपूर की भी एक क्लिप है जिसमें उनके आइब्रोज काफी बदले दिख रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।