Exclusive: छोरी-2 फेम कुलदीप सरीन बोले- मुझे काम चाहिए, डॉन 2 में SRK के साथ शेयर की थी स्क्रीन
- Kuldeep Sareen: अमेजन प्राइम वीडियो की हॉरर ड्रामा फिल्म ‘छोरी 2’ फेम एक्टर कुलदीप सरीन ने लाइव हिन्दुस्तान को इंटरव्यू दिया और हमारे जरीए इंडस्ट्री के लोगों से काम मांगा है।

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर कुलदीप सरीन पिछले 21 साल से स्ट्रगल कर रहे हैं। ‘डॉन 2’, ‘क्राइम पेट्रोल’, ‘छोरी 2’ जैसे शोज और फिल्मों में काम करने के बाद भी उन्हें अब तक फेम नहीं मिल पाया है। कुलदीप सरीन ने लाइव हिन्दुस्तान को इंटरव्यू दिया और अपना दर्द बयां किया है। उन्होंने कहा कि वह एक बार अपने आपको बड़े पर्दे पर अच्छा रोल करते देखना चाहते हैं।
“खाली हूं”- कुलदीप सरीन
जब कुलदीप सरीन से उनकी अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में पूछा गया तब उन्होंने कहा, ‘ये छोरी-2 है, अभी गुरु धैर्य की लव स्टोरी आ गई मेरी और एक मई में आने वाला है। अभी इसके अलावा और कुछ नहीं है। खाली हूं। काम की तलाश में हूं। बहुत बुरी तरह से। बहुत समय से काम नहीं है। हम तो चाहते हैं कि हमें काम मिले। काम ही मांग रहे हैं हम तो।’
सोशल मीडिया पर हैं काफी कम फॉलोअर्स
कुलदीप सरीन को इंस्टाग्राम पर 28,800 लोग फॉलो करते हैं। जब उनसे पूछा गया कि फॉलोअर्स एक एक्टर की कितनी मदद करते हैं रोल पाने में तब उन्होंने कहा, “रोल पाने में सोशल मीडिया बहुत बहुत मदद करता है एक एक्टर की। देसी भाषा में बोलूंगा, ‘दिखोगे नहीं तो बिकोगे नहीं।’ अगर आप सोशल मीडिया पर या इंटरव्यूज में दिखते रहते हो तो आप डायरेक्टर्स के दिमाग में रहते हो। मुझे बहुत लोगों ने बोला है, यार तेरा नाम दिमाग में आया ही नहीं।”
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।