Gaurav Khanna tells why he does not call Rupali Ganguli his friend says she cries very well गौरव खन्ना ने बताया रुपाली गांगुली को क्यों नहीं मानते दोस्त; बोले- मैं उन्हें कभी भी…, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीGaurav Khanna tells why he does not call Rupali Ganguli his friend says she cries very well

गौरव खन्ना ने बताया रुपाली गांगुली को क्यों नहीं मानते दोस्त; बोले- मैं उन्हें कभी भी…

  • गौरव खन्ना और रुपाली गांगुली के बीच अनबन की खबरें कई बार सुर्खियां बन चुकी हैं। अब गौरव खन्ना ने उनकी तारीफ की है और बताया है कि वह उनकी किस बात से प्रभावित थे।

Kajal Sharma लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 11:20 AM
share Share
Follow Us on
गौरव खन्ना ने बताया रुपाली गांगुली को क्यों नहीं मानते दोस्त; बोले- मैं उन्हें कभी भी…

गौरव खन्ना को अनुपमा सीरियल में अनुज कपाड़िया के रोल में काफी पॉप्युलैरिटी मिली। जब उन्होंने शो छोड़ा तो फैन्स का दिल टूट गया। शो छोड़ने की वजह क्या है, इसके पीछे कई कयास लगाए जाने लगे। यह भी कहा गया कि उनकी रुपाली गांगुली से अनबन थी। अब गौरव खन्ना ने रुपाली गांगुली की तारीफ की है। उनका कहना है कि वह बहुत अच्छी इंसान है। यह भी बताया कि वह उन्हें दोस्त क्यों नहीं कहते।

रुपाली के रोने से इम्प्रेस्ड थे गौरव

गौरव खन्ना ने सिद्धार्थ कनन के शो पर रुपाली गांगुली की तारीफ की। वह बोले, 'वह मेरी बेस्ट को-स्टार्स में से हैं। मैं उनको शुरुआती समय में बोलता था, आप रोती कैसे हो? टीवी में रोने के बहुत ढंग हैं। शुरू में मैं इम्प्रेस्ड था कि वह रोती हैं तो महिलाएं उनके किरदार से कनेक्ट करती हैं। वह बहुत बढ़िया हूं और मैं कुछ कहने वाला कौन होता हूं? वह अभी टीवी के कुछ जबरदस्त किरदारों में से एक हैं। मैं खुश हूं कि इससे स्टीरियोटाइप टूटता है कि आपको लाइफ में कभी भी कहीं भी आपकी लेवल का रोल किसी भी स्टेज पर मिल सकता है।'

बस कोविड के टाइम घर पर था

गौरव अपने अनुपमा में रोल के बारे में बोले, 'बहुत लोगों को लगता है कि मैं अनुपमा में आने से पहले खाली बैठा था, मैं कुछ कर ही नहीं रहा था। लोग आज भी मुझे अनुपमा से पहचानते हैं। मैं नहीं बोलता हूं कि मैंने 5 और शोज किए हैं। मैं काम करता रहा हूं। सिर्फ कोविड के टाइम मैं घर पे था। मैं हमेशा कुछ करता रहता हूं और आगे भी करता रहूंगा।'

रुपाली नहीं हैं दोस्त

गौरव खन्ना ने बताया कि शो छोड़ने के बाद वह टीम के टच में हैं। बोले, 'शो छोड़ने के बाद किसी से बात नहीं हुई। राजन सर से बात हुई। अुपमा के स्पॉटबॉय ने मुझे कॉल किया था मास्टरशेफ के बाद।' रुपाली के बारे में गौरव बोले कि वह उन्हें दोस्त नहीं कह सकते। उन्होंने कहा, 'मैं रुपाली को फ्रेंड नहीं बोलूंगा। वह बढ़िया इंसान हैं, जिनसे मैंने बहुत कुछ सीखा। फ्रेंड क्या होता है कि मैं उन्हें कभी भी फोन कर दूं कि ये है, वो है। उनसे इस तरह के रिश्ते नहीं हैं। चाहे वो रुपाली हों या सुधांशु। यहां तक कि सुधांशुजी बोलना चाहिए। वह मेरी तरह बहुत स्पिरिचुअल हैं।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।