21 अप्रैल से 27 अप्रैल के बीच ओटीटी पर कई सारी फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं। आइए आपको इन सीरीज और फिल्मों का नाम बताते हैं।
अमेरिकी एक्शन थ्रिलर फिल्म 'हैवॉक' में टॉम हार्डी, जेसी मेई ली, टिमोथी ओलीफेंट, फॉरेस्ट व्हिटेकर और नरगिस रशीदी हैं। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 25 अप्रैल के दिन रिलीज होगी।
एक्शन-एडवेंचर थ्रिलर फिल्म 'ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स' 25 अप्रैल के दिन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म में सैफ अली खान, जयदीप अहलावत, कुणाल कपूर और निकिता दत्ता हैं।
कन्नड़ सस्पेंस मिस्ट्री थ्रिलर 'अय्यना माने' 25 अप्रैल के दिन जी5 पर रिलीज होगी।
अमेरिकन साइकोलॉजिकल थ्रिलर सीरीज 'यू' का पांचवां सीजन 24 अप्रैल के दिन नेटफ्लिक्स पर आएगा। इसमें पेन बैडगली, चार्लोट रिची, मैडलिन ब्रेवर और अन्ना कैंप नजर आएंगे।
मलयालम एक्शन थ्रिलर फिल्म 'एल 2 एम्पुरान' सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। मोहनलाल, पृथ्वीराज सुकुमारन और अभिमन्यु सिंह की फिल्म जियो हॉटस्टार पर 24 अप्रैल के दिन आएगी।
तमिल एक्शन फिल्म 'वीरा धीरा सूरन पार्ट 2' 24 अप्रैल के दिन प्राइम वीडियो पर आएगी। इस फिल्म में चियान विक्रम, दुशारा विजयन, सूरज वेंजरामूडू, एसजे सूर्या और पृथ्वी राज नजर आएंगे।
'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' 25 अप्रैल के दिन अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इस फिल्म को रीमा कागती, जोया अख्तर, फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में आदर्श गौरव, विनीत कुमार सिंह, शशांक अरोड़ा, अनुज सिंह दुहान, साकिब अयूब, पल्लव सिंह और मंजरी जैसे उम्दा कलाकारों की अहम भूमिका है।