why ed arrested ex rajasthan congress minister in jal jivan mission scam case inside story क्या है जल जीवन मिशन घोटाला, पूर्व कांग्रेस मंत्री महेश जोशी को ED ने क्यों किया गिरफ्तार? पूरा मामला, Rajasthan Hindi News - Hindustan
Hindi Newsराजस्थान न्यूज़why ed arrested ex rajasthan congress minister in jal jivan mission scam case inside story

क्या है जल जीवन मिशन घोटाला, पूर्व कांग्रेस मंत्री महेश जोशी को ED ने क्यों किया गिरफ्तार? पूरा मामला

जल जीवन मिशन घोटाले के आरोप में ईडी ने महेश जोशी को गिरफ्तार कर लिया है। आइए जानते हैं कि आखिरी ये जल जीवन मिशन घोटाला है क्या?

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरThu, 24 April 2025 08:50 PM
share Share
Follow Us on
क्या है जल जीवन मिशन घोटाला, पूर्व कांग्रेस मंत्री महेश जोशी को ED ने क्यों किया गिरफ्तार? पूरा मामला

राजस्थान में जल जीवन मिशन (JJM) के तहत हुए करोड़ों रुपये के घोटाले ने पूरे प्रशासनिक तंत्र को हिला कर रख दिया है। इस घोटाले की परतें खुलते ही राजस्थान की सियासत में भूचाल आ गया। ताजा कार्रवाई में एसीबी ने पूर्व मंत्री महेश जोशी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि जलदाय विभाग (PHED) और केंद्र की हर घर नल योजना के तहत टेंडरों में फर्जीवाड़ा कर करोड़ों रुपये का गबन किया गया।

इस घोटाले की जड़ में दो फर्म

श्री श्याम ट्यूबवेल कंपनी और श्री गणपति ट्यूबवेल कंपनी हैं, जिन्होंने फर्जी अनुभव प्रमाण पत्रों के सहारे भारी-भरकम टेंडर हथिया लिए। श्री गणपति ट्यूबवेल कंपनी ने जलदाय विभाग की 68 निविदाओं में हिस्सा लिया, जिनमें से 31 में ये कंपनी सबसे कम दर वाली (L-1) बनकर उभरी और 859.2 करोड़ रुपये के टेंडर अपने नाम कर लिए। वहीं, श्री श्याम ट्यूबवेल कंपनी ने 169 टेंडरों में भाग लिया और 73 में L-1 बनते हुए 120.25 करोड़ रुपये के ठेके झटक लिए।

कैसे खुला मामला

शिकायतों का सिलसिला फरवरी 2023 से शुरू हुआ, जब यूपी निवासी पदम सिंह ने नौ अधिकारियों पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाते हुए ईमेल से शिकायत भेजी। इसके बाद वकील मनेश कुमार कलवानिया ने भी मार्च में शिकायत भेजी, लेकिन किसी स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। मई 2023 में वित्तीय समिति को आरोपों की जानकारी होने के बावजूद टेंडर पास कर दिए गए।

बाद में अगस्त 2023 में एसीबी ने कार्रवाई तेज करते हुए विभाग के इंजीनियर मायालाल सैनी, ठेकेदार पदमचंद जैन, सुपरवाइजर मलकेत सिंह और दलाल प्रवीण कुमार को गिरफ्तार किया। सितंबर 2023 में एफआईआर दर्ज हुई और ईडी ने भी केस में एंट्री मार ली। मई 2024 में केंद्र की अनुमति के बाद सीबीआई ने केस दर्ज किया और अक्टूबर 2024 में एसीबी ने पूर्व मंत्री महेश जोशी समेत 22 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।

अंततः 24 अप्रैल 2025 को एसीबी ने महेश जोशी को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी जल जीवन मिशन घोटाले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। अब देखना ये होगा कि इस गिरफ्तारी के बाद और किन बड़े नामों का भांडा फूटता है।