एनसीडी स्क्रीनिंग और टेलीकंसल्टेशन बढ़ाएं : एसीएमओ
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। एसीएमओ डॉ. राकेश कुमार ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर धर्मपुर और छपिया
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। एसीएमओ डॉ. राकेश कुमार ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर धर्मपुर और छपिया का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि एनसीडी स्क्रीनिंग और टेलीकंसल्टेशन पर फोकस बढ़ाएं। ताकि मरीजों को उनके घर के पास उचित इलाज मिल सके।
आयुष्मान आरोग्य मंदिर धर्मपुर पर सीएचओ नंदिनी मल्ल, एएनएम रेखा और रागिनी मिश्रा, आशा मंजू, सुनीता व नीलम केन्द्र पर मौजूद मिलीं। इसी प्रकार आयुष्मान आरोग्य मंदिर छपिया के निरीक्षण के दौरान सीएचओ प्रीति सिंह, एएनएम रीता देवी, आशा मैना देवी, हबीबा खातून, संगीता त्रिपाठी, सुसीता, कलावती व रसुसिननिशा उपस्थित मिलीं। यहां पर स्वास्थ्य पर्यवेक्षिका इंद्रावती देवी पर्यवेक्षण करते मिलीं। एसीएमओ ने दोनों सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह एनसीडी स्क्रीनिंग के साथ साथ टेलीकंसल्टेशन बढ़ाएं। कहा कि 30 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों की एनसीडी स्क्रीनिंग होनी चाहिए। बीपी, सुगर, स्ट्रोक, कैंसर आदि मरीजों को चिह्नित कर उनका ब्योरा ई-कवच पोर्टल पर अपलोड कराएं। एएनएम को निर्देशित किया कि सभी लोग पात्र लाभार्थियों का शत प्रतिशत नियमित टीकाकरण सुनिश्चित करें। कोई भी लाभार्थी नियमित टीकाकरण से वंचित न रहने पाएं। सभी गर्भवती महिलाओं की एएनसी चेकअप कराने के साथ साथ उनका नियमित फालोअप भी करती रहें। सभी गर्भवती को संस्थागत प्रसव कराने के लिए प्रेरित करें ताकि उन्हें किसी भी जटिलता से बचाया जा सके। उन्होंने आशाओं को निर्देशित किया कि इन दिनों दस्तक अभियान चल रहा है। सभी आशा घर-घर जाकर बुखार के मरीजों को चिह्नित करें तथा इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पर भिजवाएं। टीबी, मलेरिया, फाइलेरिया, चिकनगुनिया के लक्षण वाले व्यक्तियों की सूची तैयार कर ई-कवच पोर्टल पर अपलोड कराएं। कुपोषित बच्चों को भी चिह्नित करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।