बीमारी से परेशान वृद्ध ने तालाब में कूदकर दी जान
Orai News - जालौन में 65 वर्षीय वृद्ध महेश चंद्र साहू ने सोमवार रात पक्के तालाब में कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला जिसमें वृद्ध ने बीमारी को आत्महत्या का कारण बताया। महेश पेपर बेचकर गुजारा कर...

जालौन। संवाददाता कस्बा जालौन के मुरली मनोहर स्थित पक्के तालाब में 65 वर्षीय वृद्ध ने सोमवार देर रात कूदकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची जिन्होंने मामले की जांच करते हुए वृद्ध के शव को बाहर निकाला और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान मृतक के पास पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें उसने आत्महत्या का कारण बीमारी बताया है, जिसको कब्जे में लेकर पुलिस ने जांच के लिए भेज दिया। वृद्ध अखबार बांटकर अपना गुजारा कर रहा था।
जालौन के मोहल्ला तोपखाना के रहने वाले महेश चंद्र साहू 65 वर्ष पेपर बेचकर भरण पोषण कर रहा था। मगर उसने मंगलवार सुबह नगर के मुरली मनोहर स्थित पक्के तालाब में कूद कर आत्महत्या कर ली। इस बारे में तब जानकारी हुई कि जब सुबह के वक्त लोग घूमने के लिए तालाब पहुँचे जहां उन्होंने तालाब में वृद्ध के शव को पानी में उतराता हुआ देखा और तालाब के पास कपड़े पड़े देख तत्काल पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही सीओ शैलेंद्र कुमार बाजपेई कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे, जिन्होंने मामले की जांच करते हुए शव को तालाब से निकला और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें लिखा था कि वह 28 मार्च से बीमारी से परेशान चल रहा है, उसे नींद नहीं आ रही थी, इलाज भी करा रहा है, मगर उसकी बीमारी ठीक नहीं हो रहे है, जिस कारण वह आत्महत्या कर रहा है। इसके बाद पुलिस ने सुसाइट नोट को भी कब्जे में लेकर जांच के लिए भेज दिया जिससे यह पता चल सके की सुसाइड नोट किसके द्वारा लिखा गया है। वहीं परिजनों के मुताबिक चिटफंड कम्पनी में वृद्ध ने रुपए लगाए थे, जिससे उसे घाटा हो गया था जिससे भी वह परेशान था। फिलहाल इस मामले में सीओ शैलेंद्र बाजपेई का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।