प्लाटिंग की होड़, सरकारी जमीन में ही बना रहे रास्ता
Maharajganj News - महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। ग्रामीण इलाकों में इस समय प्लाटिंग का काम तेजी से बढ़ा

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। ग्रामीण इलाकों में इस समय प्लाटिंग का काम तेजी से बढ़ा है। खेत के भाव जमीन तो ले ली जा रही है, लेकिन खेत में प्लाटिंग के बाद रास्ते की दिक्कत आ रही है। कई जगहों पर रास्ता बनाने के लिए सार्वजनिक जमीनों पर नजर गड़ाई गई। शिकायत हुई तो मौके पर पहुंची टीम ने निर्माण रुकवाया। हिदायत दी।
श्यामदेउरवा क्षेत्र में ताजा मामलों में यह सामने आया है कि कई कीमती सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा जमाने की कोशिशें हुई हैं। मिलीभगत से इन जमीनों पर अस्थायी निर्माण, बाउंड्री वॉल और दरवाजा खोलकर कब्जा करने की कोशिश की गई, जिसको लेकर स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है।
केस एक
गोरखपुर-परतावल फोरलेन पर राजस्व ग्राम सभा पिपरिया का साढ़े तीन डिसमिल जमीन है, जो राजस्व अभिलेख में हड़ौरी और उसके आगे ही पीडब्ल्यूडी की जमीन है। पीछे जमीन को खेत के भाव खरीदा गया। गांव के लोगों का कहना है कि उस जमीन पर जाने के लिए रास्ता नहीं है। रास्ते के लिए हड़ौरी की जमीन पर मिट्टी डाल दी गई। ग्राम प्रधान की शिकायत के बाद एसडीएम ने यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दिया। लेखपाल द्वारा जमीन की पैमाइश की गई।
केस दो
परतावल-पनियरा मुख्य मार्ग पर कोटवा गांव की सड़क से सटे ही खलिहान की भूमि है। गांव वालों के अनुसार खलिहान के पीछे वाली जमीन को खेत के भाव में खरीद ली गई। लेकिन रास्ता न होने से सार्वजनिक खलिहान को ही रास्ता बनाने की कोशिश की गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर निर्माण कार्य रोक दिया।
केस तीन
भिटौली थाना क्षेत्र के जद्दू पिपरा गांव के खलिहान की जमीन पर ग्राम सभा से सीसी रोड का निर्माण करा दिया गया। गांव के ही एक शिकायत कर्ता ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर दिया। इस मामले में सदर तहसीलदार की टीम मौके पर पहुंची और आगे के सड़क निर्माण को रोक दिया। सड़क उखड़वाने की चेतावनी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।