Mother absconded leaving her 6 day old child on railway track haridwar motherly love shamed 6 दिन के बच्चे को रेलवे ट्रैक पर छोड़ मां फरार, हरिद्वार में ममता फिर हुई शर्मशार, और फिर…, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Mother absconded leaving her 6 day old child on railway track haridwar motherly love shamed

6 दिन के बच्चे को रेलवे ट्रैक पर छोड़ मां फरार, हरिद्वार में ममता फिर हुई शर्मशार, और फिर…

  • आनन-फानन में मौके पर पहुंचे भक्त ने प्लास्टिक की पन्नी में लिपटे मासूम को उठा लिया।कुछ ही देर में हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी संजीत कंडारी और खड़खड़ी चौकी प्रभारी सतेंद्र भंडारी मौके पर पहुंच गए।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, हरिद्वार, सागर जोशीTue, 15 April 2025 09:47 AM
share Share
Follow Us on
6 दिन के बच्चे को रेलवे ट्रैक पर छोड़ मां फरार, हरिद्वार में ममता फिर हुई शर्मशार, और फिर…

कहते हैं बच्चे तो भगवान का रूप होते हैं, लेकिन एक मां ने अपनी कोख से जन्म देने के बाद बच्चे को मरने के लिए हरिद्वार रेलवे ट्रैक पर छोड़ दिया। ये सवाल रेलवे ट्रैक पर पॉलीथिन में लिपटे नवजात के मिलने के बाद हर किसी के जेहन में उठ रहा है, कि जन्म देने वाली मां ने आखिर नवजात को क्यों छोड़ा।

इधर पुलिस ने बच्चे को जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां मासूम का उपचार चल रहा है। दरअसल, मामला शनिवार का है, जब रोजाना की तरह उत्तरी हरिद्वार के काली मंदिर में दर्शन करने पहुंचे एक श्रद्धालु की निगाह रेलवे ट्रैक के किनारे बिलख रहे मासूम पर पड़ी तो वह हैरान रह गया।

आनन-फानन में मौके पर पहुंचे भक्त ने प्लास्टिक की पन्नी में लिपटे मासूम को उठा लिया।कुछ ही देर में हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी संजीत कंडारी और खड़खड़ी चौकी प्रभारी सतेंद्र भंडारी मौके पर पहुंच गए।

पुलिस ने एंबुलेंस की पहुंचने से पहले ही बच्चे को ई रिक्शा से जिला महिला अस्पताल में भिजवा दिया। इधर हरकी पैड़ी चौकी प्रभारी ने बताया कि बाल संरक्षण समिति को इस बाबत रिपोर्ट भेज दी गई है।

बेहद सुंदर है मासूम

इस मामले की जानकारी मिलने के बाद मासूम को गोद लेने के लिए कई नि:संतान दंपति महिला अस्पताल पहुंचते रहे। नवजात बेहद सुंदर है, जिसे महिला कर्मचारी भी लाड़ कर रही है। पुलिस की ओर से मासूम की उम्र छह से सात दिन बताई जा रही है।

दूर-दूर से महिला अस्पताल में निसंतान दंपति मासूम को गोद लेने के लिए पहुंच रहे हैं। यही नहीं रह-रहकर उस मां को भी कोस रहे हैं जिसने ममता को शर्मसार करने जैसा काम किया है।

जानवर और कुत्ते रहते हैं उस जगह पर

जिस जगह पुलिस को मासूम मिला है, वहां अक्सर जानवर और कुत्ते भी आते हैं। बच्चे को जिंदा देखकर हर कोई इसे चमत्कार ही मान रहा है। क्योंकि इस जगह सुबह और शाम को जानवर आते हैं।

मां की ममता पर लोग उठा रहे सवाल

सवाल रह रहकर उठ रहा है कि महज चंद दिन के बालक को आखिर मरने के लिए क्यों छोड़ दिया गया। अभी तक बेटियों को ही इस तरह छोड़ने का मामला सामने आता था, लेकिन अब बेटे को छोड़ देने का मामला सामने आया है।

आसपास नहीं लगा है कोई सीसीटीवी कैमरा

पुलिस ने जांच की तो आसपास कोई भी सीसीटीवी नहीं मिला। इइससे पता नहीं चल पा रहा है कि आखिर इस बच्चे को कौन और कब छोड़कर गया है। पुलिस ने एक ओर भीमगोड़ा और दूसरे ओर से कांगड़ा मंदिर के पास के सीसीटीवी चेक किए हैं। जहां बच्चा मिला है, उसके आसपास कोई भी सीसीटीवी नहीं मिला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।