Muslim girl going with Hindu boy was beaten up her hair was pulled and her burqa was torn six accused arrested हिंदू युवक के साथ जा रही मुस्लिम युवती से मारपीट, चोटी खींचकर बुर्का फाड़ा, छह आरोपी गिरफ्तार, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Muslim girl going with Hindu boy was beaten up her hair was pulled and her burqa was torn six accused arrested

हिंदू युवक के साथ जा रही मुस्लिम युवती से मारपीट, चोटी खींचकर बुर्का फाड़ा, छह आरोपी गिरफ्तार

  • मुजफ्फरनगर जिले के खालापार थाना क्षेत्र में हिंदू युवक के साथ जा रही मुस्लिम युवती से मारपीट के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार करके उन्हें जेल भेज दिया है।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, मुजफ्फरनगरMon, 14 April 2025 09:37 PM
share Share
Follow Us on
हिंदू युवक के साथ जा रही मुस्लिम युवती से मारपीट, चोटी खींचकर बुर्का फाड़ा, छह आरोपी गिरफ्तार

यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के खालापार थाना क्षेत्र में हिंदू युवक के साथ जा रही मुस्लिम युवती से मारपीट के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार करके उन्हें जेल भेज दिया है। आरोपियों ने युवती की पिटाई के दौरान बुर्का फाड़कर उसकी चोटी को खींचा था। मामले में पुलिस जांच में दो अन्य आरोपियों के नाम भी प्रकाश में आए हैं। पुलिस उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

गत रविवार को दोपहर बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमे कुछ युवक व अधेड़ व्यक्ति एक युवती व युवक से मारपीट कर रहे हैं। वायरल वीडियो में आरोपी युवती का बुर्का व चोटी खींच रहे हैं। हालांकि मामला संज्ञान में आने पर खालापार पुलिस ने शनिवार देर रात्रि अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। रविवार को जब सोशल मीडिया पर इस शर्मनाक घटना का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई। आनन फानन में शिनाख्त करते हुए छह आरोपी सरताज, शादाब, उमर, अर्श, शोएब व शमी निवासीगण दर्जी वाली गली खालापार को देर शाम गिरफ्तार कर लिया था। खालापार थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का सोमवार को चालान कर दिया गया है। पुलिस की जांच में दो आरोपियों के नाम और प्रकाश में आए हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

युवती की तहरीर पर खालापार पुलिस ने दर्ज की है रिपोर्ट

बताया जाता है कि इस्लामइलपुर थानाभवन शामली निवासी युवक सचिन सैनी और मुजफ्फरनगर के सुजडू के तकिया कुरैशिायान थाना क्षेत्र खालापार निवासी युवती स्माइल फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन एजेंट के रूप में कार्यरत हैं। कई बार दोनों एक साथ कलेक्शन के लिए निकलते थे। पिछले दिनों खालापार के दर्जी वाली गली में इन दोनों के साथ आठ-दस लोगों ने मारपीट कर दी थी।