वाराणसी गैंगरेप पीड़िता हेपेटाइटिस बी संक्रमित निकली, अब तक 13 आरोपी गिरफ्तार; सभी का होगा मेडिकल!
- वाराणसी के जिला अस्पताल में युवती की जांच कराई गई थी। जांच में उसकी हेपीटाइटिस बी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। लिवर में सूजन था। चिकित्सकों के मुताबिक इंजेक्शन से ड्रग दिए जाने की वजह से या पूर्व में दुष्कर्म की घटना के कारण संक्रमण की आशंका है।

Varanasi Gang Rape Case: वाराणसी की गैंगरेप पीड़िता हेपेटाइटिस बी से संक्रमित निकल है। रिपोर्ट पॉजिटिव पाये जाने पर बीएचयू अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। हालांकि डॉक्टरों के मुताबिक अब उसकी हालत में सुधार है। उधर, पीड़िता के संक्रमित पाए जाने के बाद गैंगरेप के आरोपियों को लेकर चर्चा तेज है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में उनकी भी चिकित्सकीय जांच (मेडिकल चेकअप) कराए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
जिला अस्पताल में युवती की जांच कराई गई थी। जांच में हेपीटाइटिस बी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। लिवर में सूजन था। चिकित्सकों के मुताबिक इंजेक्शन से ड्रग दिए जाने की वजह से या पूर्व में दुष्कर्म की घटना के कारण संक्रमण की आशंका है। पीड़िता का एचआईवी टेस्ट भी कराया गया है। इसमें पहली रिपोर्ट निगेटिव आई है। एचआईवी की एक अन्य जांच 24 घंटे के अंदर की जानी है, जिसके लिए सैंपल लिया जाएगा। प्रभारी सीएमओ डॉ. एके मौर्या ने पीड़िता के हेपेटाइटिस बी की रिपोर्ट पॉजिटिव होने की पुष्टि की। उधर, पीड़िता के पिता ने बताया कि बेटी की हालत में सुधार हुआ है।
एक और गिरफ्तार
पांडेयपुर की युवती से 29 मार्च से लेकर 4 अप्रैल तक गैंगरेप की घटना में लालपुर-पांडेयपुर पुलिस ने एक और आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी लल्लापुरा के बड़ा चकरा निवासी मो. शाहबाज है। मो. शाहबाज ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि अपने ही मोहल्ले के इमरान अहमद और शब्बीर आलम के बुलावे पर वह गया था। उसके दोनों ने उसे बताया था कि एक युवती है, जो उनके कब्जे में है। दोस्तों के बुलावे पर वह गया और उसने भी होटल में पीड़िता से दुष्कर्म किया था। पहली अप्रैल को वह दुष्कर्म की घटना में शामिल था। जबकि इसके पहले 31 मार्च को हुक्काबार में नशीला पदार्थ पिलाकर पीड़िता से 6 युवकों ने दुष्कर्म किया था।
अब तक 13 को जेल
इस प्रकरण में अब तक 13 जेल भेजे जा चुके हैं। इसमें मो. शाहबाज समेत नया पान दरीबा निवासी मो. रजा उर्फ जैब, लल्लापुरा निवासी जाहिद खान, लल्लापुरा के काजीपुरा खुर्द निवासी रेहान, सीरगोवर्धनपुर (लंका) निवासी राज विश्वकर्मा, हुकुलगंज नई बस्ती निवासी आयुष धूसिया, लल्लापुरा की बादशाहबाग कॉलोनी के साजिद, हुकुलगंज के सुहैल शेख, पांडेयपुर के दानिश अली, लल्लापुरा के बड़ा चकरा के इमरान अहमद, शब्बीर आलम, इंग्लिशिया लाइन निवासी सोहेल खान और मीरापुर-बसहीं निवासी अनमोल गुप्ता हैं।
फुटेज-सीडीआर के आधार पर छह और हिरासत में
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज तथा गिरफ्तार आरोपियों के सीडीआर के आधार पर 6 और युवकों को हिरासत में लिया है। सभी से पूछताछ की जा रही है। इसमें दो की भूमिका संदिग्ध है।