Sewer Cleaning in Ashok Nagar Relief for Residents After Jetting Machine Intervention अशोकनगर में फिर की गई सीवर की सफाई, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsSewer Cleaning in Ashok Nagar Relief for Residents After Jetting Machine Intervention

अशोकनगर में फिर की गई सीवर की सफाई

Prayagraj News - प्रयागराज के अशोकनगर में सीवर की सफाई की गई। जल निगम ने जेटिंग मशीन भेजकर सड़क किनारे के निवासियों को राहत दी। 12 अप्रैल को स्थानीय लोगों ने पेयजल और सीवर की समस्या उठाई थी। सफाई के बाद कई घरों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 15 April 2025 10:55 AM
share Share
Follow Us on
अशोकनगर में फिर की गई सीवर की सफाई

प्रयागराज। अशोकनगर में दूसरी बार सीवर की सफाई की गई। सीवर की सफाई के लिए जल निगम ने सोमवार को जेटिंग मशीन भेजी। मशीन से दिनभर सफाई होने से अशोकनगर में अर्चना पार्क के पास सड़क किनारे रहने वालों ने राहत की सांस ली है। आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान में अपने अभियान ‘बोले प्रयागराज के तहत 12 अप्रैल को इस इलाके के लोगों ने पेयजल और सीवर की समस्या को उठाया था। ‘गंगा किनारे नसीब नहीं पानी, सीवर साफ नहीं होने से परेशानी शीर्षक से छपी खबर को संज्ञान में लेकर जलकल विभाग पानी का टैंकर 12 अप्रैल को ही भेज दिया था। उसी दिन जल निगम ने सीवर की सफाई की।

पहले दिन की सफाई के बाद सड़क के पास घर और खुले प्लॉट में भरा पानी निकल गया। पहले दिन सीवर लाइन की पूरी सफाई नहीं होने पर जल निगम ने दूसरी बार मशीन भेजी। सीवर जाम होने से रिजवाना के घर में एक महीने से गंदा पानी भरा था। अब रिजवाना ने राहत की सांस ली है। जलकल के सचिव शिवम मिश्रा ने बताया कि अशोकनगर की सीवर लाइन पर निगरानी की जा रही है। जल्द ही पानी की समस्या का भी समाधान होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।