Water Crisis Continues for Fifth Day in Mirapur Prayagraj मीरापुर के सैकड़ों घरों की टोटियां चौथे दिन भी सूखीं, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsWater Crisis Continues for Fifth Day in Mirapur Prayagraj

मीरापुर के सैकड़ों घरों की टोटियां चौथे दिन भी सूखीं

Prayagraj News - प्रयागराज के मीरापुर के हर्षवधन नगर में लगातार पांचवे दिन पानी का संकट बना रहा। नलकूप के मरम्मत कार्य के कारण लोग परेशान हैं। नलकूप चालू करने का दावा मंगलवार शाम तक किया जा रहा है। जलापूर्ति को...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 15 April 2025 11:01 AM
share Share
Follow Us on
मीरापुर के सैकड़ों घरों की टोटियां चौथे दिन भी सूखीं

प्रयागराज। मीरापुर के हर्षवधन नगर में लगातार पांचवें दिन पानी का संकट बना रहा। नलकूप का मरम्मत कार्य जारी रहने की वजह से क्षेत्र के लोग मंगलवार सुबह भी पानी के लिए परेशान रहे। हालांकि मंगलवार शाम तक नलकूप चालू करने का दावा किया जा रहा है। मिनी नलकूप का जलस्तर नीचे जाने से आपूर्ति प्रभावित हुई। अब कंप्रेशर मशीन की मदद से पानी निकाला जा रहा है। इसके बाद जलकल विभाग नलकूप में पाइप को नीचे और बढ़ाएगा। पाइप बढ़ाने के बाद भी जलापूर्ति सामान्य नहीं होती तो मोटर की क्षमता बढ़ाई जा सकती है। मोटर की क्षमता 12 हॉर्स पॉवर से बढ़ाकर 15 हॉर्स पॉवर की जा सकती है।

मीरापुर के पार्षद साहिल अरोरा ने बताया कि कंप्रेशर मशीन की मदद से पानी निकालने का काम रोकने के बाद पाइप बढ़ाया जाएगा। पार्षद के मुताबिक एक तरह से नलकूप की रीबोर हो रहा है। इसके बाद नलकूप से जलापूर्ति में अधिक परेशानी नहीं होगी। मीरापुर में ही तीन दिन से खराब जानकी देवी हलवाई के पास का नलकूप रविवार रात चालू हो गया। अब वहां से टैंकर हटा लिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।