कोई न छूटे इस बार, शिक्षा है सबका अधिकार
Etawah-auraiya News - इटावा में स्कूल चलो अभियान के तहत कंपोजिट विद्यालय कुदरैल में प्रवेशोत्सव मनाया गया। बीईओ सर्वेश कुमार सिंह के निर्देशन में बच्चों ने रैली निकाली और स्कूल न जाने वाले बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित...
इटावा। स्कूल चलो अभियान के तहत बीईओ सर्वेश कुमार सिंह के निर्देशन में कंपोजिट विद्यालय कुदरैल में प्रवेशोत्सव मनाकर स्कूल चलो रैली निकाली गई। रैली में बच्चे बैनर तथा स्लोगन लिखी तख्तियां अपने हाथों में लिए थे तथा स्कूल न जाने वाले बच्चों को स्कूल चलने के लिए प्रेरित कर रहे थे। प्रभारी प्रधानाध्यापक दीप्ति तिवारी के नेतृत्व में अभिभावकों से संपर्क करके 6 से 14 वर्ष के बच्चों को स्कूल में नामांकित करने के लिए प्रेरित किया गया। बच्चे हाथों में स्लोगन लिखी हुई तख्ती के साथ नारे लगाते हुए कोई न छूटे इस बार, शिक्षा है सबका अधिकार, एक भी बच्चा छूटा, हमारा संकल्प टूटा जैसे नारे लगाते हुए बच्चे ग्रामीणों को जागरूक करते दिखे। रैली के माध्यम से बच्चों और शिक्षकों ने आसपास के गांव में भ्रमण कर बच्चों के नामांकन की अपील की। इस मौके पर शिक्षक हरेंद्र कुमार, राहुल राजपूत, शिक्षामित्र सुरभि आंगनवाड़ी कार्यकत्री ममता अवस्थी, सुमनलता, अंजू मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।