Faridabad lover beaten up by divorcee girlfriend her family after refusing to leave wife गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड के हाथ-पैर तुड़वाए, शादी से इनकार पर लिया खौफनाक बदला, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Faridabad lover beaten up by divorcee girlfriend her family after refusing to leave wife

गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड के हाथ-पैर तुड़वाए, शादी से इनकार पर लिया खौफनाक बदला

दिल्ली से सटे फरीदाबाद में एक विवाहित व्यक्ति के उसकी तलाकशुदा प्रेमिका और परिवारवालों ने पीट-पीटकर हाथ-पैर तोड़ दिए। बेरहमी से पिटाई के चलते युवक को गंभीर चोटें आई हैं और शरीर में कई जगह फ्रैक्चर हुए हैं और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 10:49 AM
share Share
Follow Us on
गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड के हाथ-पैर तुड़वाए, शादी से इनकार पर लिया खौफनाक बदला

दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद में एक विवाहित व्यक्ति के उसकी तलाकशुदा प्रेमिका और परिवारवालों ने पीट-पीटकर हाथ-पैर तोड़ दिए। बेरहमी से पिटाई के चलते युवक को गंभीर चोटें आई हैं और शरीर में कई जगह फ्रैक्चर हुए हैं और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोप है कि प्रेमिका कथित तौर पर गुलशन पर अपनी पत्नी और बच्चों को छोड़कर उसके साथ शादी करने के लिए बार-बार दबाव डाल रही थी। लेकिन जब वह नहीं माना तो प्रेमिका ने गुस्से में आकर उस पर हमला करा दिया।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित गुलशन बजरंगी पहले से शादीशुदा है और तीन बच्चों का पिता है। उसका दावा है कि वह पिछले सात सालों से गुंजन नाम की एक महिला के साथ रिलेशनशिप में था। गुंजन खुद भी तलाकशुदा है और एक बच्चे की मां है। गुलशन के अनुसार, गुंजन लगातार उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी, लेकिन उसने अपने परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारी के कारण उसके साथ शादी करने से मना कर दिया था।

पत्नी और बच्चों को मारने की दी थी सलाह

गुलशन ने अपने बयान में आरोप लगाया कि गुंजन ने उसे तलाक लेने या अपनी पत्नी और बच्चों को मार डालने की सलाह भी दी थी। उसने दावा किया कि उसने ऐसा करने के लिए कई तरीके भी सोचे हैं। उसने आगे आरोप लगाया कि गुंजन ने उसे 18 मार्च से 23 मार्च के बीच बंधक बनाकर रखा था, और उसे काबू में रखने के लिए नशीले पदार्थ दिए गए थे।

कथित तौर पर दबाव में आकर गुलशन 22 मार्च को गुंजन को अपने घर ले गया था। गुंजन ने उस पर दबाव डाला कि या तो वह अपनी पत्नी और बच्चों को जहर दे दे या अपनी पत्नी को उससे शादी करने के लिए मना ले। गुलशन ने कहा कि उसने अपने परिवार को नुकसान पहुंचाने से इनकार कर दिया, लेकिन उसने दावा किया कि उसकी पत्नी आखिरकार दूसरी शादी के लिए राजी हो गई। हालांकि,

अपनी पत्नी की कथित सहमति के बाद भी गुलशन अपनी प्रेमिका गुंजन से शादी करने को तैयार नहीं हुआ। इसके चलते उनमें अक्सर झगड़े होते थे। गुलशन ने कहा कि 29 मार्च को उसने गुंजन से 21.50 लाख रुपये वापस मांगे, जो उसने पहले उसे दिए थे। युवक ने आरोप लगाया कि इसके बाद गुंजन ने अपने पिता राकेश और मां किरण कमल के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया और फिर फरार हो गए।

मिलने के लिए बुलाकर किया हमला

इसके बाद में गुलशन को गुंजन के भाई अमन का फोन आया, जिसने मैटर को निजी तौर पर सुलझाने का सुझाव दिया। मिलने के लिए सहमत होकर गुलशन फरीदाबाद के एक मंदिर में चला गया। उसके अनुसार, जैसे ही वह उस स्थान के पास पहुंचा, लाठी और चाकुओं से लैस अमन, गुंजन, उसके माता-पिता, मन्नू हनी नामक एक व्यक्ति और कई अन्य लोगों ने उस पर हमला कर दिया। सभी ने मिलकर उसे बेरहमी से पीटा।

आसपास के लोगों ने गुलशन की मदद के लिए घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद उसे पहले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और बाद में एक बड़े अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया, जहां सात दिन तक उसे आईसीयू में रहना पड़ा। अब भी उसका इलाज जारी है।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, हालांकि, कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। गुलशन ने पुलिस पर हल्की धाराओं में केस दर्ज करने और सख्त कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। उसने कहा कि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।