लेखपाल को बंधक बनाकर मारा पीटा
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर जिले के पुरैना गांव में एक लेखपाल को जांच के दौरान चार लोगों ने घेरकर पीटा और सरकारी दस्तावेज फाड़ दिए। लेखपाल को एक घंटे तक बंधक बनाए रखा गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।...

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के बखिरा थाना क्षेत्र के पुरैना गांव में उपजिलाधिकारी के आदेश पर शिकायत की स्थलीय जांच करने पहुंचे हल्का लेखपाल बौरव्यास तहसील मेहदावल को विरोधियों ने घेरकर मारापीटा व सरकारी अभिलेख फाड़ दिया व लेखपाल को एक घण्टे तक बंधक बनाए रखा। पीड़ित लेखपाल ने पुलिस से शिकायत करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए तहरीर दी है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी चार लोगों का शान्तिभंग में चालान किया है।
आशुतोष कुमार सिंह बौरव्यास हल्का लेखपाल तहसील मेंहदावल ने बताया कि संतोष पांडेय के प्रार्थना पत्र के सम्बंध में उपजिलाधिकारी के आदेश के अनुपालन में वह 15 अप्रैल को स्थलीय जांच के लिए पुरैना गांव में गए थे। जांच के दौरान अमन उर्फ अमरनाथ समेत चार लोग गोलबंद होकर उसे घेर लिए व गाली देने लगे। मना करने पर उसे लाठी-डंडे व लात-घूसा से मारने लगे। आरोपीगण प्रार्थी सन्तोष पांडेय के आईजीआरएस प्रार्थना पत्र को छीनकर फाड़ दिए व सरकारी अभिलेख, नक्शा व खसरा भी छीन लिए। आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से उसे गांव के बाहर खींच कर ले गए। उसे मारापीटा। उसकी अंगुली को भी तोड़ने का प्रयास किए व उसकी अंगुली तोड़ देने की धमकी भी दिए। आरोपियों ने उसे गैरक़ानूनी रूप से एक घण्टे तक बंधक बनाए रखा। किसी तरह से सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने उसे आरोपियों के चंगुल से मुक्त कराया। आशंका जताई कि कार्य क्षेत्र में दुबारा आने पर उसे जान माल की क्षति हो सकती है। इस सम्बंध में एसओ राकेश कुमार सिंह ने बताया अभी तहरीर नहीं मिली है। घटना में संलिप्त अमन उर्फ अमरनाथ, राहुल उर्फ अमरेंद्र, वेदप्रकाश पाण्डेय व अमन उर्फ विपिन निवासी पुरैना को शान्तिभंग में चालान कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।