लाखों खर्च से निर्मित शवदाह गृह निष्प्रयोज्य
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर के धनघटा तहसील के अम्मादेई गांव में कुआनों नदी के किनारे बना शवदाह गृह संसाधनों के अभाव में निष्प्रयोज्य हो गया है। निर्माण के बाद आज तक इसमें शव जलाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है,...

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के धनघटा तहसील क्षेत्र के अम्मादेई गांव के नजदीक कुआनों नदी तट पर शव का दाह संस्कार करने के लिए सरकार का लाखों रुपए खर्च कर बनाया गया शवदाह गृह संसाधनों के अभाव में ग्रामीणों के निए निष्प्रयोज्य सिद्ध हो रहा है। इस शवदाह गृह के निर्माण के वाद उसमें शव जलाने के संसाधन की व्यवस्था आज तक नहीं की गई। आज शवदाह गृह के नाम पर निर्मित ढांचा भी देखभाल के अभाव में जर्जर होने लगा है।
तहसील क्षेत्र के कुआनों नदी के मुखलिसपुर के नजदीक अम्मादेई गांव में शवदाह गृह का निर्माण कार्य शुरु कराया गया था। भवन के ढांचे का तो निर्माण कार्य पूरा कर दिया गया लेकिन शव का दाह-संस्कार करने के लिए संसाधनों की व्यवस्था नहीं की गई जिसके कारण उक्त शवदाह गृह में ग्रामीणों ने आजतक दाह संस्कार नहीं किया। इतना ही नहीं उक्त भवन की देखभाल भी नहीं की जा रही है जिसका नतीजा है कि भवन के ढांचे के भीतर भी तमाम बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग गई हैं। उसमें दाह-संस्कार करना तो दूर भीतर जाने से भी ग्रामीण भय खाते हैं। क्षेत्र के निवासी बबलू यादव, रमेश यादव, राजनाथ, संजय मोदनवाल, राम मिलन यादव, शिवरामसिंह, गणेश पाण्डेय, जगनरायन, रामलखन, मन्नू, शिवकुमार यादव, हरिश्चन्द्र व वीरनारायण समेत तमाम अन्य लोगों ने शवदाह गृह में संसाधनों की व्यवस्था कराए जाने की मांग जिम्मेदार अधिकारियों से की है जिससे वहां पर शवों का दाह संस्कार शुरू हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।