इस शेयर को बुरी तरह बेचने की है होड़, महीनेभर में आधा हुआ भाव, अब सेबी का एक्शन
- stock crash- कंपनी के शेयर में आज भी 5% का लोअर सर्किट लगा और यह शेयर 123.65 रुपये के 52 वीक लो पर पहुंच गए। शेयरों में यह गिरावट सेबी के एक्शन के बाद देखी गई है। द

Gensol Engineering share price: जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज भी 5% का लोअर सर्किट लगा और यह शेयर 123.65 रुपये के 52 वीक लो पर पहुंच गए। शेयरों में यह गिरावट सेबी के एक्शन के बाद देखी गई है। दरअसल, बाजार रेगुलेटरी सेबी ने फंड की हेराफेरी और कामकाज संबंधी खामियों के चलते जेनसोल इंजीनियरिंग और उसके प्रमोटर्स (अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी) को अगले आदेश तक सिक्योरिटी बाजार से बैन कर दिया है। इसके अलावा, बाजार नियामक ने जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड को उसके द्वारा घोषित शेयर विभाजन को रोकने का निर्देश भी दिया। बता दें कि महीनेभर में ही यह शेयर टूटकर करीबन आधा हो गया है। इसमें लगातार कई सेशंस से लोअर सर्किट लग रहा है।
क्या है डिटेल
रेगुलेटरी ने अनमोल और पुनीत सिंह जग्गी को अगले आदेश तक जेनसोल में निदेशक या प्रमुख प्रबंधकीय पद संभालने से भी रोक दिया है। बता दें कि भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) को इस संबंध में जून, 2024 को शिकायत मिली थी। एक अन्य आदेश में सेबी ने तेजी मंडी एनालिटिक्स प्राइवेट लिमिटेड (टीएमएपीएल) के कलापी शाह पर पीएमएस नियमों के उल्लंघन के लिए पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध पोर्टफोलियो प्रबंधन सेवा नियमों के उल्लंघन के कारण लगाया गया।
85% क्रैश हुए शेयर
बता दें कि कंपनी के शेयर इस साल अब तक 85% तक टूट गए हैं। इस दौरान इसकी कीमत 772 रुपये से लुढ़क कर वर्तमान प्राइस 123.65 रुपये तक आ गई है। पिछले एक महीने में यह शेयर लगभग 50% टूट गया है। इस दौरान यह शेयर गिरकर आधा हो गया है। पिछले पांच दिन में कंपनी के शेयर में 17% तक की गिरावट देखी गई है। सालभर में जेनसोल के शेयर 920 रुपये से करीबन 87% तक टूट गए हैं।