Huge crash stock gensol Gensol engineering share hits lower circuit after sebi action इस शेयर को बुरी तरह बेचने की है होड़, महीनेभर में आधा हुआ भाव, अब सेबी का एक्शन, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Huge crash stock gensol Gensol engineering share hits lower circuit after sebi action

इस शेयर को बुरी तरह बेचने की है होड़, महीनेभर में आधा हुआ भाव, अब सेबी का एक्शन

  • stock crash- कंपनी के शेयर में आज भी 5% का लोअर सर्किट लगा और यह शेयर 123.65 रुपये के 52 वीक लो पर पहुंच गए। शेयरों में यह गिरावट सेबी के एक्शन के बाद देखी गई है। द

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानWed, 16 April 2025 10:31 AM
share Share
Follow Us on
इस शेयर को बुरी तरह बेचने की है होड़, महीनेभर में आधा हुआ भाव, अब सेबी का एक्शन

Gensol Engineering share price: जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर आज बुधवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज भी 5% का लोअर सर्किट लगा और यह शेयर 123.65 रुपये के 52 वीक लो पर पहुंच गए। शेयरों में यह गिरावट सेबी के एक्शन के बाद देखी गई है। दरअसल, बाजार रेगुलेटरी सेबी ने फंड की हेराफेरी और कामकाज संबंधी खामियों के चलते जेनसोल इंजीनियरिंग और उसके प्रमोटर्स (अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी) को अगले आदेश तक सिक्योरिटी बाजार से बैन कर दिया है। इसके अलावा, बाजार नियामक ने जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड को उसके द्वारा घोषित शेयर विभाजन को रोकने का निर्देश भी दिया। बता दें कि महीनेभर में ही यह शेयर टूटकर करीबन आधा हो गया है। इसमें लगातार कई सेशंस से लोअर सर्किट लग रहा है।

क्या है डिटेल

रेगुलेटरी ने अनमोल और पुनीत सिंह जग्गी को अगले आदेश तक जेनसोल में निदेशक या प्रमुख प्रबंधकीय पद संभालने से भी रोक दिया है। बता दें कि भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) को इस संबंध में जून, 2024 को शिकायत मिली थी। एक अन्य आदेश में सेबी ने तेजी मंडी एनालिटिक्स प्राइवेट लिमिटेड (टीएमएपीएल) के कलापी शाह पर पीएमएस नियमों के उल्लंघन के लिए पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया है। यह प्रतिबंध पोर्टफोलियो प्रबंधन सेवा नियमों के उल्लंघन के कारण लगाया गया।

ये भी पढ़ें:₹184 पर पहुंच सकता रिन्यूएबल एनर्जी कंपनी का यह शेयर, हुआ है 49% का प्रॉफिट

85% क्रैश हुए शेयर

बता दें कि कंपनी के शेयर इस साल अब तक 85% तक टूट गए हैं। इस दौरान इसकी कीमत 772 रुपये से लुढ़क कर वर्तमान प्राइस 123.65 रुपये तक आ गई है। पिछले एक महीने में यह शेयर लगभग 50% टूट गया है। इस दौरान यह शेयर गिरकर आधा हो गया है। पिछले पांच दिन में कंपनी के शेयर में 17% तक की गिरावट देखी गई है। सालभर में जेनसोल के शेयर 920 रुपये से करीबन 87% तक टूट गए हैं।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।