Siwan Triumphs Over Gorakhpur in State-Level Volleyball Championship सीवान ने स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर को हराया, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsSiwan Triumphs Over Gorakhpur in State-Level Volleyball Championship

सीवान ने स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर को हराया

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर जिले के मगहर में स्व. जिया अंसारी मेमोरियल डे-नाईट राज्यस्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता में सीवान ने गोरखपुर को हराया। देवरिया ने भी अयोध्या को पराजित किया। सीवान की टीम ने नेपाल को और देवरिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरWed, 16 April 2025 10:32 AM
share Share
Follow Us on
सीवान ने स्पोर्ट्स कालेज गोरखपुर को हराया

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के मगहर में स्व. जिया अंसारी मेमोरियल डे-नाईट राज्यस्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता में सीवान ने स्पोर्ट कालेज गोरखपुर को हराया। वहीं दूसरे मैच में देवरिया ने अयोध्या को हराया।

प्रतियोगिता में वालीबॉल क्लब सीवान बिहार व बीर बहादुर स्पोर्ट कालेज गोरखपुर के बीच मैच खेला गया। जिसमें सीवान बिहार की टीम ने 2-1 सेट से मैच जीता। स्पोर्ट्स हॉस्टल अयोधया और स्पोर्ट्स हॉस्टल देवरिया के बीच रोमांचक मैच खेला गया। जिसमें देवरिया की टीम ने कड़े मुकाबले में देवरिया ने अयोध्या को 2-1 से पराजित किया। जिसका दर्शकों ने खूब आनन्द उठाया। इसके बाद सीवान और नेपाल के बीच मैच हुआ। जिसमे सीवान की टीम ने नेपाल की टीम को 2-1 से पराजित किया। स्पोर्ट्स हॉस्टल देवरिया और बेगूसराय बिहार के बीच खेला गया। जिसमें देवरिया ने बेगूसराय बिहार की टीम को 2-1 से पराजित किया। निर्णायक की भूमिका अमित बच्चन व शंसहुद्देन ने निभाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।