54 Doctors Selected as Professors and Associate Professors in Uttarakhand Medical Colleges खुशखबरी : मेडिकल कॉलेजों को मिले 54 नियमित डॉक्टर, दून के इन 22 को मिली सफलता, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun News54 Doctors Selected as Professors and Associate Professors in Uttarakhand Medical Colleges

खुशखबरी : मेडिकल कॉलेजों को मिले 54 नियमित डॉक्टर, दून के इन 22 को मिली सफलता

मेडिकल सेवा चयन बोर्ड द्वारा प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों के लिए नियमित प्रोफेसर और एसो. प्रोफेसरों का रिजल्ट घोषित किया गया। 54 डॉक्टरों का चयन हुआ है, जिनमें दून मेडिकल कॉलेज के 22 डॉक्टर शामिल हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 16 April 2025 11:26 AM
share Share
Follow Us on
खुशखबरी : मेडिकल कॉलेजों को मिले 54 नियमित डॉक्टर, दून के इन 22 को मिली सफलता

प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों के लिए नियमित प्रोफेसर एवं एसो. प्रोफेसरों के लिए मंगलवार को रिजल्ट चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड द्वारा जारी कर दिया गया। 54 डॉक्टरों का चयन इन पदों पर हुआ है। इन चयनित डॉक्टरों में से दून मेडिकल कॉलेज के 22 डॉक्टरों ने सफलता हासिल की है। इसके अलावा तीन ने पिछले दिनों ही यहां से छोड़ा है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सभी चयनित डॉक्टरों को बधाई दी है। उन्होंने सभी से ईमानदारी, निष्ठा एवं समर्पण के साथ अपने-अपने मेडिकल कालेजों में अध्यापन एवं शोध कार्यों में उत्कृष्ट योगदान देने और मेडिकल छात्र-छात्राओं को उत्तम मार्गदर्शन का आह्वान किया है। इसके अलावा सचिव डॉ. आर राजेश कुमार, निदेशक डॉ. आशुतोष सयाना, अपर निदेशक डॉ. आरएस बिष्ट एवं प्राचार्य डॉ. गीता जैन ने सभी को बधाई दी है। दून के जिन डॉक्टरों का चयन हुआ है, ये डॉक्टर यहां पर संविदा या नियमित में एक पद नीचे काम रहे थे। डॉ. शशि उप्रेती एवं डॉ. नेहा डंडोना ने दो दो विभागों में सफलता पाई है।

दून के इन डॉक्टरों का चयन : प्रोफेसर में ब्लड बैंक और पैथोलॉजी में डॉ. शशि उप्रेती, कम्युनिटी मेडिसिन में डॉ. धीरज गुप्ता , बाल रोग विभाग में डॉ. अशोक कुमार, कैंसर रोग विभाग में डॉ. दौलत सिंह कुंवर का चयन हुआ। इसके अलावा एसोसिएट प्रोफेसर में बॉयोकेमेस्ट्री में डॉ.सुनीता डी सिंह, ब्लड बैंक में डॉ. नेहा डंडोना, कम्युनिटी मेडिसिन में डॉ. धीरज गुप्ता और डॉ. शिव यादव, डेंटल में डॉ. प्रत्यक्ष पंवार एवं डॉ. देवाशीष सवाईं, फोरेंसिक में डॉ. विवेक मांगरे, मेडिसिन में डॉ. अंकुर पांडेय, सर्जरी में डॉ. दिनेश चौहान, माइक्रोबॉयोलॉजी में डॉ. गीतिका राणा, गायनी में डॉ. नीतू कोचर, डॉ. संध्या त्रिपाठी, नेत्र रोग विभाग में डॉ. दुष्यंत उपाध्याय, ईएनटी में डॉ. नितिन शर्मा, पैथोलॉजी में डॉ. नेहा डंडोला और डॉ. नीलिमा बहल, फार्माकोलॉजी में डॉ. शिखा द्विवेदी का चयन हुआ है। चयनित हुए माइक्रोबॉयोलॉजी में डॉ. शेखर पाल, सर्जरी में डॉ. राकेश रावत, फिजियोलॉजी में डॉ. ओमना चावला भी हाल ही में दून से अन्य अस्पतालों में गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।