Youth Attacked in Hardoi Assault Leads to Serious Injuries चोरी का विरोध करने पर ठेकेदार पर जानलेवा हमला, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsYouth Attacked in Hardoi Assault Leads to Serious Injuries

चोरी का विरोध करने पर ठेकेदार पर जानलेवा हमला

Hardoi News - हरदोई जिले के कछौना कस्बे में एक युवक पर कई लोगों ने जानलेवा हमला किया। युवक का सिर फट गया और उसे अस्पताल भेजा गया। हमला तब हुआ जब युवक ने चोरी का विरोध किया। पुलिस ने चार नामजद आरोपियों के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईWed, 16 April 2025 10:31 AM
share Share
Follow Us on
चोरी का विरोध करने पर ठेकेदार पर जानलेवा हमला

हरदोई। हरदोई जिले में कछौना कस्बे के रेलवेगंज में युवकों ने मोहल्ले के ही एक युवक को घेर कर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान युवक का सिर फट गया। लहूलुहान युवक को लेकर परिजन कोतवाली पहुंचे। यहां से स्थानीय सीएचसी भेजा गया है। रेलवेगंज निवासी धीरज गुप्ता बबलू ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि रेलवे स्टेशन पर चल रहे रिमॉडलिंग के कार्यों में ठेकेदारी का कार्य करता है। मोहल्ले के कुछ युवकों को रात के अंधेरे में लोहा चोरी करते हुए देखकर जब विरोध किया तो दबंगों ने जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित के अनुसार मंगलवार की सुबह आर्यन व राज सक्सेना, ऋषभ, विनायक आदि अपने अज्ञात साथियों संग मिलकर घर के बाहर घेर लिया। धारदार हथियार से हमला करते हुए बबलू को लहूलुहान कर दिया। परिजन जब बचाने दौड़े तो सभी आरोपित मौके से फरार हो गए। इंस्पेक्टर छोटे लाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर चार नामजद समेत अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए पीड़ित का इलाज कराया गया है। शीघ्र ही आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।