Elephant Found Dead in Nagh n Forest Suspected Blood Loss and Infection हाथी का विसरा जांच के लिए इज्जतनगर बरेली भेजा, Champawat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsElephant Found Dead in Nagh n Forest Suspected Blood Loss and Infection

हाथी का विसरा जांच के लिए इज्जतनगर बरेली भेजा

टनकपुर के नघान वन क्षेत्र में एक मादा हाथी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्रारंभिक जांच में खून की कमी और संक्रमण को मौत का कारण माना जा रहा है। वन विभाग ने हाथी का विसरा परीक्षण के लिए भेजा...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतTue, 15 April 2025 11:15 AM
share Share
Follow Us on
हाथी का विसरा जांच के लिए इज्जतनगर बरेली भेजा

टनकपुर। बूम रेंज के नघान वन क्षेत्र में बीते रविवार को एक मादा हाथी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मादा हाथी की मौत के लिए खून की कमी और संक्रमण जिम्मेदार हो सकता है। वन विभाग की ओर से हाथी का विसरा जांच के लिए भेजा गया है। गौरतलब है कि बीते रविवार को गश्त पर निकले वन कर्मियों को मादा हाथी नघान वन क्षेत्र में नाले से सटे जंगल में बेहोशी की हालत में मिली। वन अफसरों को कर्मचारियों ने इसकी जानकारी दी। इसके बाद वन विभाग के अफसर कर्मचारी और स्थानीय लोग मौके पर गए। वरिष्ठ पशु चिकित्सा डॉ. विजयपाल प्रजापति और चल्थी पशु केंद्र की चिकित्सा डॉ.प्रीति बिष्ट ने हथिनी को मृत घोषित किया। बूम रेंज के वन क्षेत्राधिकारी गुलजार हुसैन ने बताया कि पहली नजर में मादा हाथी की मौत खून की कमी और संक्रमण की वजह से लगती है। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर विभागीय जांच की जा रही है। हाथी का विसरा परीक्षण को भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान केंद्र इज्जत नगर बरेली भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के स्पष्ट कारण का पता चल सकेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।