दूबड़ समिति में तीन दिन होगी जन सुनवाई
चम्पावत में दूबड़ समिति में 16 से 18 अप्रैल तक तीन दिन जन सुनवाई होगी। किसान लोन जमा करने के दस्तावेज पेश करेंगे। डीएम नवनीत पांडेय ने सचिव को रिकवरी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। किसानों ने...

चम्पावत। दूबड़ समिति में 16 अप्रैल से तीन दिन जन सुनवाई होगी। इस दौरान किसान लोन जमा करने के दस्तावजे पेश करेंगे। इसके अलावा डीएम ने समिति सचिव को रिकवरी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। दूबड़ समिति से जुड़े किसानों और डीएम के बीच हुई वार्ता में शिष्ट मंडल ने समिति सचिव पर गबन के आरोप लगाए। किसानों ने मामले की निष्पक्ष जांच की। डीएम नवनीत पांडेय ने बताया कि जिन किसानों ने रकम जमा की है। लेकिन उनके पास रसीद या अन्य दस्तावेज नहीं है। बताया कि इसको लेकर 16 से 18 अप्रैल तक राजस्व, ग्राम विकास और सहकारिता विभाग जन सुनवाई करेगा। जिसमें किसान रकम जमा करने के दस्तावेज पेश कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि सचिव को रिकवरी नोटिस भेजा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।