इलाहाबाद विश्वविद्यालय तीन डिप्टी डायरेक्टर की हुई नियुक्ति
Prayagraj News - प्रयागराज में इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने पीजी दाखिले के लिए एक समिति का गठन किया है। इसमें डॉ. कपिंदर, डॉ. हरिबंश सिंह और डॉ. हरिओम गुप्ता को डिप्टी डायरेक्ट बनाया गया है। स्नातक स्तर पर 18,000 सीटें...
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. जेके पति की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। पीजी के दाखिला प्रक्रिया के लिए जीव विज्ञान के डॉ. कपिंदर, कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) के लिए विधि विभाग के डॉ. हरिबंश सिंह और संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट) के लिए वाणिज्य विभाग के डॉ. हरिओम गुप्ता को डिप्टी डायरेक्ट नियुक्त किया गया है। विदित हो कि स्नातक स्तर पर विश्वविद्यालय के 16 पाठ्यक्रमों में लगभग 18,000 सीटों पर प्रवेश होगा, जबकि परास्नातक के 50 से अधिक पाठ्यक्रमों में लगभग 8,000 सीटें उपलब्ध होंगी। इसके अलावा, पीएचडी स्तर पर करीब 40 विषयों में सीटों की संख्या एकत्र करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। विश्वविद्यालय परास्नातक स्तर पर प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन करेगा। इसके लिए पाठ्यक्रम और प्रवेश प्रक्रिया तैयार होगी। स्नातक में सीयूईटी के जरिए प्रवेश हो रहे हैं पर यह समिति स्नातक प्रवेश के लिए आनलाइन पंजीकरण के साथ काउंसिलिंग की जिम्मेदारी निभाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।