दलित युवक की हत्या के बाद इसौटा में तीसरे दिन भी पुलिस का पहरा
Prayagraj News - प्रयागराज के इसौटा गांव में दलित युवक देवी शंकर की हत्या के तीसरे दिन भी पुलिस की तैनाती जारी है। हत्यारोपियों के खिलाफ ग्रामीणों के हंगामे के बाद पुलिस ने अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मृतक...

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। इसौटा गांव में दलित युवक की हत्या के तीसरे दिन भी पुलिस का पहरा कायम है। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस व पीएसी की तैनाती कायम है। ग्रामीणों के हंगामे व चक्काजाम के बाद पुलिस अब तक आठ हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। वहीं अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। उधर, मृतक के घर पर राजनीति दलों के नेताओं व जनप्रतिनिधियों के आकर ढांढस बंधाने का सिलसिला जारी है।
करछना थाना क्षेत्र के इसौटा गांव में अशोक कुमार के पुत्र देवी शंकर का रविवार की सुबह बगीचे में अधजला शव मिला था। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मृतक देवी शंकर का हत्यारोपी के परिवार की एक युवती से नजदीकी संबंध थे। इससे नाराज होकर साजिश के तहत देवी शंकर को गेहूं काटने के बहाने बुलाया गया। फिर जमकर शराब पिलाने के बाद गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया था। आरोपियों ने लाश को जलाकर नष्ट करने की कोशिश तक की थी। हत्यारोपी दिलीप सिंह उर्फ छुट्टन, अजय सिंह, मनोज सिंह, संजय सिंह उर्फ सोनू, शेखर सिंह, मोहित सिंह, अवधेश सिंह उर्फ डीएम व विमलेश गुप्ता उर्फ बाबा डॉन को जेल भेजा जा चुका है। वहीं फरार विनय सिंह की तलाश की जा रही है। उधर, ग्रामीणों की मांग पर करछना एसडीएम तपन मिश्र मृतक आश्रितों के नाम जमीन के पट्टा करवाने की प्रक्रिया में जुटे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।