उत्तर मध्य रेलवे की रोमांचक जीत
Prayagraj News - प्रयागराज में आयोजित 34वीं अखिल भारतीय अंतर रेलवे महिला क्रिकेट चैंपियनशिप में उत्तर मध्य रेलवे ने पहला मैच दक्षिण मध्य रेलवे को 9 रनों से हराकर जीत दर्ज की। प्रतियोगिता में 9 रेलवे ज़ोन की लगभग 150...
प्रयागराज। रेलगांव स्टेडियम में उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के तत्वावधान में आयोजित हो रही 34वीं अखिल भारतीय अंतर रेलवे महिला क्रिकेट चैंपियनशिप का शुभारंभ में उत्तर मध्य रेलवे ने पहली जीत दर्ज की। इस प्रतियोगिता में उत्तर रेलवे, पश्चिम रेलवे, मध्य रेलवे, पूर्व रेलवे, पूर्वोत्तर सीमा रेलवे, दक्षिण रेलवे, दक्षिण मध्य रेलवे और पहली बार प्रतिभाग कर रही दक्षिण पश्चिम रेलवे के साथ साथ उत्तर मध्य रेलवे हिस्सा ले रही हैं। इस 07 दिवसीय समागम में भारतीय रेल के 9 ज़ोनों की टीमों के साथ आए लगभग 150 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता का पहला मैच उत्तर मध्य रेलवे और दक्षिण मध्य रेलवे के बीच हुआ। इसमें उत्तर मध्य रेलवे 09 रनों से जीती। उत्तर मध्य रेलवे ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेटों के नुकसान पर 113 रन बनाए जवाब में दक्षिण मध्य रेलवे 9 विकेट खोकर 104 रन ही बना सकी। दूसरा मैच उत्तर रेलवे और पूर्व रेलवे के मध्य हुआ। इसमें उत्तर रेलवे ने पहले बैटिंग कर 103 रन बनाए और जवाब में पूर्व रेलवे ने 101 रन बनाए । उत्तर रेलवे ने मात्र दो रन से जीत दर्ज की। इस अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ के अध्यक्ष एस पी द्विवेदी, उपाध्यक्ष बीपी सिंह, कोषाध्यक्ष रवि पटेल, महासचिव सर्वेश चंद द्विवेदी, सचिव अजय सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त सचिव उत्तर मध्य रेलवे खेल संघ डॉ अमित मालवीय ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।