Wife love affair with many people get killed husband giving Rs 35000 head cut off पत्नी का कई लोगों से अफेयर, पति ने विरोध किया तो 35000 देकर मरवा दिया; सिर धड़ से अलग, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Wife love affair with many people get killed husband giving Rs 35000 head cut off

पत्नी का कई लोगों से अफेयर, पति ने विरोध किया तो 35000 देकर मरवा दिया; सिर धड़ से अलग

बांका जिले के अमरपुर में एक महिला ने अवैध संबंधों के चलते अपने पति की 35 हजार रुपये देकर हत्या करवा दी। हत्यारे ने उसका सिर भी धड़ से अलग कर दिया।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, कार्यालय संवाददाता, बांकाTue, 15 April 2025 10:03 AM
share Share
Follow Us on
पत्नी का कई लोगों से अफेयर, पति ने विरोध किया तो 35000 देकर मरवा दिया; सिर धड़ से अलग

बिहार के बांका जिले से अवैध संबंध में पत्नी द्वारा पति की हत्या कराने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। अमरपुर थाना क्षेत्र में 3 दिन पहले मिली सिर कटी लाश का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। यह शव केंदुआर गांव निवासी बिहारी यादव (35) का था। पुलिस ने जब जांच की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। बिहारी की हत्या उसकी पत्नी रिंकु देवी ने ही करवाई थी। इसके लिए उसने हत्यारे को 35 हजार रुपये भी दिए। पुलिस ने पत्नी समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

पत्नी रिंकु देवी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसका गांव के कई लोगों से अफेयर चल रहा है। उसका पति इसका विरोध करते हुए अक्सर मारपीट करता था। पति ने उसे घर खर्च के लिए रुपये देना भी बंद कर दिया था। इससे परेशान होकर रिंकू ने अपने पति की हत्या की योजना बनाई। उसने बताया कि वह बीते 6 महीने से बिहारी यादव के मर्डर की साजिश रच रही थी।

बिहारी यादव कोलकाता में रहकर ट्रक चलाता था। पिछले सप्ताह वह घर लौट रहा था। रिंकू ने घर पहुंचने से पहले, रास्ते में ही अपने पति को ठिकाने लगाने की सोची। अपने परिचित बालेश्वर हरिजन और बिजुला देवी के साथ मिलकर हत्या की साजिश की। रिंकू ने बिहारी को घर आते समय भरको के पास ही गाड़ी से उतरने को कहा और वहां से विलासी नहर के पास ले जाकर बालेश्वर एवं बिजुला के सहयोग उसे धारदार हथियार से काट दिया। हत्या के लिए उसने बालेश्वर को 35 हजार रुपये भी दिए।

ये भी पढ़ें:जिससे वो बात करता था, उससे और भी लड़के बात करते थे; लव अफेयर मेें युवक की हत्या

पुलिस को सिर कटी लाश 11 अप्रैल को सड़ी-गड़ी हालत में मिली, जबकि बिहारी की हत्या 6 अप्रैल को ही हो गई थी। पूर्व में शव का प्राइवेट पार्ट भी काटे जाने की बात सामने आई थी, लेकिन पुलिस ने बाद में इस बारे में कुछ नहीं कहा।

पिता की हत्या, मां को जेल, कैसे होगी तीन बच्चों की परवरिश

रिंकू के तीन बच्चे हैं, जिनकी उम्र 4 से 14 साल के बीच है। पिता की हत्या हो गई, मां को जेल हो गई, ऐसे में अब उनकी परवरिश कैसे होगी यह सवाल खड़ा हो गया है। फिलहाल गांव के लोग जैसे-तैसे बच्चों को संभाले हुए हैं।