cbi action in several states in rajasthan s digital arrest case 2 arrested from moradabad राजस्‍थान के डिजिटल अरेस्‍ट मामले में सीबीआई का कई राज्‍यों में ऐक्‍शन, मुरादाबाद से 2 गिरफ्तार, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़cbi action in several states in rajasthan s digital arrest case 2 arrested from moradabad

राजस्‍थान के डिजिटल अरेस्‍ट मामले में सीबीआई का कई राज्‍यों में ऐक्‍शन, मुरादाबाद से 2 गिरफ्तार

  • डिजिटल अरेस्‍ट मामले में शामिल होने के आरोप में सीबीआई ने कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें दो आरोपी मुरादाबाद और दो मुंबई से गिरफ्तार किए गए हैं। मंगलवार को साझा किए गए एक प्रेस नोट में वरिष्ठ सीबीआई अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की।

Ajay Singh संवाददाता, एचटीTue, 15 April 2025 02:12 PM
share Share
Follow Us on
राजस्‍थान के डिजिटल अरेस्‍ट मामले में सीबीआई का कई राज्‍यों में ऐक्‍शन, मुरादाबाद से 2 गिरफ्तार

राजस्‍थान के डिजिटल अरेस्‍ट केस में सीबीआई ने ऑपरेशन चक्र-V के तहत यूपी के मुरादाबाद और संभल, महाराष्‍ट्र के मुंबई, राजस्‍थान के जयपुर और पश्चिम बंगाल के कृष्‍णानगर में 12 स्‍थानों पर एक साथ व्‍यापक छापेमारी की। हाल ही में हुए इस ऐक्‍शन में डिजिटल अरेस्‍ट मामले में शामिल होने के आरोप में कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें दो आरोपी मुरादाबाद और दो मुंबई से गिरफ्तार किए गए हैं। मंगलवार को साझा किए गए एक प्रेस नोट में वरिष्ठ सीबीआई अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की। इन गिरफ्तारियों से डिजिटल अरेस्‍ट जैसे अपराधों को अंजाम देने वाले संगठित सिंडिकेट का पर्दाफाश हुआ है। राजस्‍थान के जिस मामले में ये ऐक्‍शन हुआ है उसमें पीड़ित को 3 महीने तक डिजिटल अरेस्‍ट रखकर 7.67 करोड़ रुपए की वसूली की गई थी।

अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को सक्षम न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। उन्हें पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि इन तलाशियों के दौरान बैंक खातों का विवरण, डेबिट कार्ड, चेक बुक, जमा पर्ची, डिजिटल डिवाइस और सबूत के तौर पर पर्याप्त सामग्री बरामद की गई। जांच के दौरान प्राप्त सुरागों के आधार पर तलाशी ली गई।

ये भी पढ़ें:पेड़ से लटकती मिली शादीशुदा महिला और मौसेरे भाई लाश, 3 दिन पहले आई थी मौसा के घर

उन्होंने बताया कि सीबीआई डिजिटल अरेस्‍ट के मामलों की जांच में बहुआयामी दृष्टिकोण अपना रही है, जिसमें ऐसे अपराधों के पीछे के बुनियादी ढांचे को खत्म करने पर विशेष जोर दिया गया है। “हाल के महीनों में, सीबीआई ने डिजिटल अरेस्‍ट के कई मामले दर्ज किए हैं। इस संदर्भ में, सीबीआई ने राजस्थान सरकार के अनुरोध पर डिजिटल अरेस्‍ट का एक मामला अपने हाथ में लिया, जो पहले साइबर पुलिस स्टेशन झुंझुनू में दर्ज किया गया था। इस मामले में पीड़ित को विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसियों का कर्मचारी बन साइबर अपराधियों ने तीन महीने से अधिक समय तक डिजिटल रूप से हिरासत में रखा था।

ये भी पढ़ें:अतीक-अशरफ की हत्‍याकांड: लवलेश से पिता ने तोड़ा नाता, एक बार भी नहीं की मुलाकात

इस अवधि के दौरान, पीड़ित से 42 बार जबरन वसूली की गई। कुल 7.67 करोड़ रुपये वसूले गए। अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई डिजिटल अरेस्‍ट और साइबर अपराधों के बढ़ते खतरे से निपटने के लिए दृढ़ता से कार्रवाई कर रही है। सीबीआई, इन अपराधों का समर्थन करने वाले बुनियादी ढांचे को खत्म करने और अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने की दिशा में निरंतर प्रयास कर रही है। मामले को अपने हाथ में लेने के बाद, सीबीआई ने व्यापक डेटा विश्लेषण और प्रोफाइलिंग से जुड़ी गहन जांच की है। सीबीआई ने अपराधियों की पहचान करने के लिए उन्नत जांच तकनीकों का इस्तेमाल किया है। अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में आगे की जांच चल रही है।