बुखार तोड़ रहा शरीर, अस्पतालों में मरीजों की लंबी कतार
Hapur News - हापुड़ में बुखार के मामलों में तेजी आ रही है। जिला अस्पताल और सीएचसी में मरीजों की लंबी कतारें लग गई हैं। बुधवार को 1500 से अधिक मरीज उपचार के लिए आए। डॉक्टरों ने बदलते मौसम में स्वास्थ्य का ध्यान...

हापुड़। जनपद में बुखार का कहर बढ़ता जा रहा है। अस्पतालों की ओपीडी में सबसे अधिक बुखार के मरीजों की कतार लग रही है। चिकित्सक मरीजों को स्वास्थ्य संबंधित टिप्स दे रहे हैं। बदलते मौसम में जिले में बुखार का कहर बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की लंबी कतार लग रही है। बुधवार को जिला अस्पताल और सीएचसी हापुड़ में मरीजों की कतारें लग गई। दोनों अस्पतालों में 1500 से अधिक मरीज उपचार के लिए पहुंचे। सभी को दवाईयां दी गई। जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ हेमलता ने बताया कि मौसम बदल रहा है। ऐसे में हमें अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना है। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बीमार कर सकती है। स्वास्थ्य संबंधित दिक्कत होने पर तुरंत योग्य चिकित्सकों से संपर्क करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।