Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsDr Satyendra Kumar Appointed New Head of Pathology Department at Jawaharlal Nehru Medical College Bhagalpur
पैथोलॉजी विभाग के अध्यक्ष बने डॉ. सत्येंद्र कुमार
भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के पैथोलॉजी विभाग के नए अध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र कुमार बने हैं। डॉ. दीपक कुमार को शिवहर का सिविल सर्जन बनाया गया, जिसके कारण उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दिया। इस...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 17 April 2025 03:04 AM

भागलपुर, वरीय संवाददाता जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के पैथोलॉजी विभाग का नया अध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र कुमार को बनाया गया है। इससे पहले डॉ. दीपक कुमार इस विभाग के अध्यक्ष थे। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. एचपी दुबे ने बताया कि बुधवार को जारी शासनादेश में डॉ. दीपक कुमार को शिवहर का सिविल सर्जन बना दिया गया तो वे बुधवार को अपने पद से विरमित हो गये। इसके बाद डॉ. सत्येंद्र कुमार ने अध्यक्ष पदभार संभाल लिया। इस मौके पर डॉ. आशीष कुमार, डॉ. विभूति कुमार, डॉ. प्रीति, डॉ. आसिफ अली, डॉ. मुकेश प्रसाद साह आदि की मौजूदगी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।