संग्रामपुर प्रखंड प्रमुख बनी रेखा देवी, निर्विरोध हुई निर्वाचित
मंडल कार्यालय के सभा कक्ष में एसडीओ राकेश रंजन कुमार की देखरेख में चुनाव कराया गया। चुनाव पर्यवेक्षक जिला भू-अर्जन पदाधिकारी पंकज कुमार गुप्त थे। चुन

तारापुर, निज संवाददाता। संग्रामपुर प्रखंड प्रमुख पद के लिए रेखा देवी निर्विरोध निर्वाचित हुई। संग्रामपुर प्रखंड प्रमुख के रिक्त पड़े पद के लिए बुधवार को तारापुर अनुमंडल कार्यालय के सभा कक्ष में एसडीओ राकेश रंजन कुमार की देखरेख में चुनाव कराया गया। चुनाव पर्यवेक्षक जिला भू-अर्जन पदाधिकारी पंकज कुमार गुप्त थे। चुनाव में अपदस्थ प्रमुख इंदु देवी सहित सभी 11 सदस्य उपस्थित थे। प्रमुख पद के लिए एक ही अभ्यर्थी रेखा देवी के रहने के कारण निर्वाचन पदाधिकारी ने उन्हें प्रमुख पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया तथा उन्हें निर्वाचन प्रमाण पत्र दिया। निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। निर्वाचित प्रमुख रेखा देवी बलिया पंचायत की पंचायत समिति सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि प्रखंड के अधूरे विकास कार्य को पूरा करना उनकी प्राथमिकता होगी। सभी सदस्यों के सहयोग से प्रखंड का विकास किया जाएगा। प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष सह तारापुर के प्रमुख अश्विनि राज, उप प्रमुख अनिरुद्ध यादव, पूर्व उपप्रमुख सचिन कुमार सहित अन्य सदस्यों ने नव निर्वाचित प्रमुख रेखा देवी को बधाई दी। गौरतलब हो कि 12 मार्च को प्रमुख इंदू देवी के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव लगाये जाने से संग्रामपुर में प्रमुख का पद रिक्त हो गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।