एसएम कॉलेज में सर्टिफिकेट के लिए पूर्व छात्रा का हंगामा
भागलपुर में एसएम कॉलेज की पूर्व छात्रा पूनम कुमारी ने प्रोविजनल सर्टिफिकेट के लिए हंगामा किया। कॉलेज कर्मियों ने उसे चालान कटाने को कहा, लेकिन उसने कॉलेज से ही सर्टिफिकेट मांगा। पूनम ने प्राचार्य और...

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता एसएम कॉलेज में मंगलवार को एक पूर्व छात्रा ने प्रोविजनल सर्टिफिकेट के लिए हंगामा कर दिया। कॉलेज कर्मियों ने उसे चालान कटाकर विवि में आवेदन करने को कहा, लेकिन वह कॉलेज से ही सर्टिफिकेट चाह रही थी। इस मामले में 1999-2002 सत्र की छात्रा पूनम कुमारी ने प्राचार्य और कॉलेज के लिपिक पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत राजभवन को की है, लेकिन उन्होंने मांगने पर प्रमाण नहीं दिया। इस मामले में प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि छात्रा का सर्टिफिकेट कॉलेज में नहीं था, फिर भी वह कर्मियों से बहस कर रही थी। उन्हें समझाया गया तो उल्टा आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। दुर्व्यवहार की बात गलत है। कॉलेज में सभी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।