Protests Erupt Over Opening of Liquor Store in Kalimahal PDDU Nagar देशी शराब की दुकान का स्थान बदलने के बाद भी धरना प्रदर्शन शुरू, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsProtests Erupt Over Opening of Liquor Store in Kalimahal PDDU Nagar

देशी शराब की दुकान का स्थान बदलने के बाद भी धरना प्रदर्शन शुरू

Chandauli News - देशी शराब की दुकान का स्थान बदलने के बाद भी धरना प्रदर्शन शुरू देशी शराब की दुकान का स्थान बदलने के बाद भी धरना प्रदर्शन शुरू देशी शराब की दुकान का स्

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीThu, 17 April 2025 03:05 AM
share Share
Follow Us on
देशी शराब की दुकान का स्थान बदलने के बाद भी धरना प्रदर्शन शुरू

पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू नगर के कालीमहाल क्षेत्र के लिए आंवटित देशी शराब की दुकान खोले जाने का तकरार बरकरार है। इस दौरान बुधवार को काली महाल सहजौर रोड से दुकान हटकार शाहकुटी में खोले जाने पर क्षेत्रीय महिलाए विरोध शुरू कर दी। वही देशी शराब के संचालकों और कर्मचारियों के साथ जमकर धक्का मुक्की हुई। इस क्रम में धक्का मुक्की के दौरान दीवार क्षतिग्रस्त हो गया। विरोध के बाद संचालक गेट बंद कर लिया। यही नहीं खरीदारों से विरोध करने वाली महिला शराब भी छीन लिया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस धरनारत महिलाओं को समझाने का प्रयास की, लेकिन विरोध जारी रहा। इससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी है। जिले में शराब की दुकान आवंटित होने के बाद बीते एक अप्रैल से निर्धारित जगहों पर शराब की दुकानें खुल गई। लेकिन काली महाल क्षेत्र में देशी शराब की दुकान खोले जाने का विरोध एक पखवाड़ा से जारी है। देश शराब दुकान आवंटी ने काली महाल सहजौर रोड पर दुकान खोलने का प्रयास किया, लेकिन क्षेत्रीय लोगों ने कई दिनों तक लगातार विरोध कर दुकान नहीं खोलने दिया। इसके बाद देशी शराब संचालक आबकारी अधिकारियों की सहमति पर शाहकुटी मोहल्ले में बीते मंगलवार की रात दुकान खोल दिया। इसकी जानकारी होने पर बुधवार को क्षेत्रीय महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान शराब खरीदकर जाने वाले ग्राहकों से महिलाओं ने झड़प की। इस क्रम में हाथ से शराब भी छीन लिया। इसका विरोध करने पर देशी शराब के संचालक और कर्मचारियों से जमकर झड़प हुआ। हंगामा के दौरान देशी शराब के दुकान की चहारदीवारी क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद देशी शराब के संचालक किसी अनहोनी घटना को लेकर गेट बंद कर लिये। शहर कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि धरनारत महिलाओं को समझाया गया। लेकिन महिलाए धरना समाप्त नहीं की। मौके पर जवानों की तैनाती कर नजर रखी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।