Seventh Foundation Day Celebrated at Ashanpur Kupha Training Center with Sports and Cultural Events एसएसबी प्रशक्षिण केंद्र का स्थापना दिवस मनाया गया, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsSeventh Foundation Day Celebrated at Ashanpur Kupha Training Center with Sports and Cultural Events

एसएसबी प्रशक्षिण केंद्र का स्थापना दिवस मनाया गया

आसनपुर कुपहा स्थित प्रशक्षिु प्रशक्षिण केन्द्र का सातवां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। म्यूजिक बॉल, ब्रिक रेस और बच्चों का बोरा रेस आकर्षण का केंद्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलThu, 17 April 2025 04:45 AM
share Share
Follow Us on
एसएसबी प्रशक्षिण केंद्र का स्थापना दिवस मनाया गया

नर्मिली, एक संवाददाता। आसनपुर कुपहा स्थित प्रशक्षिु प्रशक्षिण केन्द्र का बुधवार को सातवां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर केंद्र परिसर में खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संदीक्षा सदस्यों द्वारा प्रस्तुत म्यूजिक बॉल, ब्रिक रेस तथा बच्चों का बोरा रेस आकर्षक का केंद्र रहा। वहीं स्टाफ सदस्यों के बीच आयोजित रस्साकसी प्रतियोगिता ने सामूहिक ऊर्जा, टीम भावना और संगठनात्मक एकता को सजीव रूप में प्रस्तुत किया। सभी विजेता प्रतिभागियों को उपमहानिरीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया गया। उपमहानिरीक्षक ने प्रशक्षिण केंद्र की उपलब्धियों की सराहना करते हुए जवानों को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग व समर्पित रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि यह स्थापना दिवस समारोह केवल एक परंपरा का नर्विहन नहीं बल्कि एक प्रेरणास्रोत बनकर सामने आया है, जो हमें हमारी जम्मिेदारियों की याद दिलाता है और राष्ट्र सेवा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और अधिक गहन करता है। मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।