एसडीओ वन के वाहन को रोककर की अभद्रता, शिकायत
Maharajganj News - लक्ष्मीपुर रेंज में दो युवकों ने एसडीओ वन एसके सिंह को घेरकर जान से मारने की धमकी दी। एसडीओ सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। यह घटना उस समय हुई जब वे जंगल...

लक्ष्मीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के लक्ष्मीपुर रेंज में एक गंभीर मामला सामने आया है। दो युवकों ने ड्यूटी पर तैनात एसडीओ वन एसके सिंह को घेरकर उनका वाहन रोक लिया। जान से मारने की धमकी देते हुए अभद्रता की। इस मामले में एसडीओ ने पुरंदरपुर थाने में लिखित शिकायत कर आरोपितों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।
एसडीओ सिंह मंगलवार को रूटीन में जंगल क्षेत्र का निरीक्षण करने निकले थे। उन्होंने बताया कि वे अपने सरकारी वाहन से वापस कार्यालय एकमा लक्ष्मीपुर लौट रहे थे। इसी दौरान तिनकोनिया जंगल के पास दो संदिग्ध युवक उन्हें नजर आए। उन्होंने जब दोनों युवकों से परिचय पूछा तो उन्होंने न केवल बदसलूकी की, बल्कि अपशब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।
इसके साथ ही उन्होंने बीच सड़क पर वाहन का रास्ता रोकने का भी प्रयास किया। एसडीओ ने तहरीर में लिखा है कि दोनों युवक जानबूझकर रास्ता रोक कर धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। दोनों को नामजद करते हुए बताया कि एक एकमा और दूसरा जंगल गुलहरिया का रहने वाला है। आशंका जताई कि ये युवक अवैध रूप से जंगल में गतिविधियां कर रहे थे और पहचान उजागर होने के डर से उन्होंने वनाधिकारी पर हमला करने की कोशिश की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।