कलक्ट्रेट सभागार में डीएम निधि को विदाई
Badaun News - आईएएस निधि श्रीवास्तव ने बदायूं में अपने कार्यकाल के दौरान कई विकास कार्य किए। उन्होंने 10 रुपये में भरपेट भोजन के लिए अन्नदा रसोई और कलेक्ट्रेट परिसर में पार्क बनवाया। उन्हें विदाई समारोह में...

विदाई समारोह कार्यक्रम में पहुंची आईएएस निधि श्रीवास्तव ने कहा कि वह जनपद बदायूं में पूर्व में नगर मजिस्ट्रेट भी रही हैं। उनका कार्यकाल का अनुभव अच्छा रहा है। टीमवर्क को प्राथमिकता देते हुए कार्य किया। नवागत डीएम अवनीश कुमार राय गुरुवार 17 अप्रैल को कार्यभार ग्रहण करेंगे। बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हें विदाई दी। निधि श्रीवास्तव ने बदायूं 14 जुलाई 2024 को डीएम का पदभार ग्रहण किया था। उनके कार्यकाल में उन्होंने 24 जनवरी को कलक्ट्रेट में 10 रुपये में भरपेट भोजन के लिए अन्नदा रसोई प्रारंभ की। कलेक्ट्रेट परिसर में आमजन के बैठने के लिए पार्क बनवाया, साफ-सफाई की व्यवस्था बेहतर की गई। प्याऊ ठीक करवाकर संकेतक भी पेंट करवाए। इस मौके पर एडीएम वित्त डॉ. वैभव शर्मा, एडीएम प्रशासन व अरुण कुमार, एडीएम न्यायिक राजीव पाण्डये, सिटी मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार सिंह पाल सहित अधिकारी शामिल थे। डीएम का प्रभार एडीएम वित्त एवं राजस्व डॉ. वैभव शर्मा को दिया है। बताया जा रहा है कि
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।