नुक्कड़ नाटक के जरिए ग्रामवासियों को किया जागरूक
Shahjahnpur News - उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल चलो अभियान और अन्य योजनाओं के प्रचार हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को स्कूल भेजने और नामांकन कराने...

महानिदेशक स्कूल शिक्षा एंव राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं स्कूल चलो अभियान,आउट आफ स्कूल बच्चों को कम करने एंव अन्य संचालित योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार को अनुकृति नाट्य मंच के द्वारा निगोही के पतराजपुर, रामनगर एवं संडा खास गांव में नुककड़ नाटक के माध्यम से जन जागरूकता का कार्यक्रम चलाया गया। नुककड़ नाटक व गीत के माध्यम से स्कूल चलो अभियान एंव बेसिक विद्यालयों मे संचालित योजनाओं, मिड-डे मील,फल गजक,नि:शुल्क पस्तकें, नि:शुल्क यूनिफार्म डीबीटी माध्यम से भेजी जाने वाली धनराशि,बाल वाटिका तथा दिव्यांग बच्चों की शिक्षा के विषय मे जागरूक कर जानकारी दी गई। खण्ड शिक्षा अधिकारी रमेश पंकज ने ग्रामवासियों से बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने को कहा। 31 जुलाई तक जिन बच्चों की आयु 6 वर्ष हो गई है, उनका नामांकन विद्यालय में कराने को कहा।राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला महामंत्री महेन्द्र सिंह द्वारा विभाग द्वारा बच्चों दी जाने वाली सुविधाओं एवं योजनाओं के बारे में ग्रामवासियों को बताया गया।। विद्यालय इंचार्ज प्रधानाध्यापक आज़म खान ने प्रतिवर्ष डीबीटी द्वारा मिलने वाली 1200 रुपये धनराशि से बच्चों को ड्रेस,जूता मोजा,बैग,स्वेटर तथा स्टेशनरी दिलवाने को अभिभावकों से कहा।नुक्कड़ नाटक को नाट्य मंच के कलाकार संजीव कुमार, अभिनय, सत्यभान, रामवली, संजना, सृष्टि द्वारा प्रदर्शित किया गया। कार्यक्रम में रश्मि सक्सेना,अनुराधा,रेया सिंह,शिवकुमार गौतम,कुसुमा देवी,पूनम देवी,मीनाक्षी, रामबहादुर आदि शिक्षक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।