धीमी गति से हो रहा एनएच निर्माण
सोनवर्षा राज के अनुसार, एन एच 107 चौडीकरण और बायपास विस्तारीकरण कार्य में धीमी गति से वाहन चालकों और आम जन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मनौरी चौक पर फ्लाईओवर ब्रीज निर्माण कार्य पूरा...

सोनवर्षा राज, एक संवाददाता। क्षेत्र अन्तर्गत एन एच 107 चौडीकरण व वायपास विस्तारीकरण निर्माण कार्य कि धीमी रफ्तार से वाहन चालकों सहित आमजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं बायपास विस्तारीकरण में मनौरी चौक पर फ्लाईओवर ब्रीज निर्माण के बाद दोनों तरफ का कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हो सका है। निर्माण कार्य कि धीमी रफ्तार से कई बरसात में लोगों ने परेशानियों झेला।और इस बरसात में भी लोगों को परेशानी झेलनी पड़ेगी। बीते एक वर्षों से अधिक समय से केवल पुल बनाकर छोड़ दिया गया है।और आजतक उसके पहुंच पथ निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया जा सका है।मुख्य सडक़ होने के कारण प्रतिदिन हजारों छोटी बडी वाहनों का गुजरना होता है।और निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होने से हर वक्त दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।जबकि पुल के दीवार के कारण बगल से कुछ भी नहीं दिखाई देता है।ऐसे में बडी वाहनों के गुजरने के समय बगल से छोटी वाहनों के प्रवेश करने पर कई बार दुर्घटना होते होते बचा है।जबकि छोटी छोटी घटनाएं घटती ही रहती है।मुख्य सडक के चौराहे पर बने पुल चालकों के लिए खतरा मंडराता रहता है।कभी भी एक बडे हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता है।जबकि एन एच 107 सडक़ निर्माण कार्य व वायपास विस्तारीकरण के करीब क्षेत्र अन्तर्गत करीब आठ किलोमीटर सडक निर्माण कार्य में लगे राजकेशरी प्राईवेट लिमिटेड कंपनी के संवेदक के द्वारा सभी निर्माण कार्य कि मंथर गति के कारण किसी भी एक कार्य को अभी तक पूर्ण नहीं कर पाया है।जिससे आमजन, राहगीर, दुकानदार सहित वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है। जबकि फ्लाईओवर ब्रीज निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद सीधे सिमरीबख्तियारपुर होते हुए सहरसा और उसके नीचे से बैजनाथपुर सहरसा मधेपुरा सुपौल के लिए गाडियों का परिचालन किया जाएगा।हजारों वाहनों के परिचालन होने से मनौरी चौक काफी व्यस्ततम चौक हो गया है।कार्य पूर्ण नहीं होने के कारण खासकर छोटी व दोपहिया वाहन चालक सहित स्कूली बच्चों को अधिक परेशानी होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।