Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsOne Nation-One Election Workshop to Discuss Implementation with Community Leaders
वन नेशन-वन इलेक्शन को लेकर गोष्ठी आज
Shahjahnpur News - देश में एक साथ लोकसभा, विधानसभा, निकायों व पंचायतों के चुनाव के लिए वन नेशन-वन इलेक्शन नीति लागू करने की पहल की जा रही है। इस क्रम में अल्पना श्रीवास्तव द्वारा एक गोष्ठी आयोजित की जाएगी जिसमें...
Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 17 April 2025 04:46 AM

देश में एक साथ लोकसभा, विधानसभा, निकायों व पंचायतों के चुनाव हो सके, इसके लिए सरकार के साथ साथ लोग भी पहल कर रहे हैं। जिससे कि वन नेशन-वन इलेक्शन पॉलिसी देश में लागू हो सके। इसी क्रम में वन नेशन-वन इलेक्शन की जिला संयोजिका अल्पना श्रीवास्तव की ओर से एक गोष्ठी आयोजित की जाएगी। जिसमें स्वयंसेवी संस्थाओं, व्यापार मंडल पदाधिकारियों, बार एसोसिएशन पदाधिकारी एवं आमजन के साथ विस्तार चर्चा परिचर्चा कर उनसे सुझाव व राय वन नेशन, वन इवेक्शन पर मांगी जाएगी। उक्त गोष्ठी आज गुरुवार को शाम 4 बजे से बिजलीपुरा स्थित अल्पना श्रीवास्तव के आवास पर होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।