PM Housing Scheme Survey Review in Khargapur Block by BDO Priyanka Kumari आवास योजना सर्वे की बीडीओ ने की जांच, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsPM Housing Scheme Survey Review in Khargapur Block by BDO Priyanka Kumari

आवास योजना सर्वे की बीडीओ ने की जांच

बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने बहिरा पंचायत में पीएम आवास योजना का सर्वेक्षण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने गरीब और वंचित ग्रामीणों का सर्वेक्षण करने के लिए ग्रामीण आवास सहायकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 17 April 2025 03:05 AM
share Share
Follow Us on
आवास योजना सर्वे की बीडीओ ने की जांच

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने प्रखंड क्षेत्र की बहिरा, रमनकाबाद पंचायत में पीएम आवास योजना को लेकर चल रहा सर्वेक्षण कार्य का जायजा लिया। बीडीओ ने बताया कि गरीब और वंचितों की पात्रता रखने वाले ग्रामीणों का सर्वेक्षण ग्रामीण आवास सहायकों, सुपरवाइजर के द्वारा किया जा रहा है। लोगों को आवास योजना का लाभ मिलना है। बुधवार को प्रखंड के बहिरा पंचायत के दलित टोला गांव में आवास योजना के लाभुकों की स्थिति का निरीक्षण किया गया। जिसमें 10 लोगों को सही पाया गया। आवास सहायक को सभी योग्य लाभुकों को दूसरी किस्त की राशि देने का निर्देश दिया। उन्होंने पात्रता रखने वाले लाभुकों से आवास सहायकों के संपर्क में सर्वेक्षण कार्य कराने का निर्देश दिया। जिससे कि उन्हें सीधे आवास योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने लाभुकों को बिचौलिए से सावधान रहने और उनके बहकावे में नहीं आने को कहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।