आवास योजना सर्वे की बीडीओ ने की जांच
बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने बहिरा पंचायत में पीएम आवास योजना का सर्वेक्षण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने गरीब और वंचित ग्रामीणों का सर्वेक्षण करने के लिए ग्रामीण आवास सहायकों...

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियंका कुमारी ने प्रखंड क्षेत्र की बहिरा, रमनकाबाद पंचायत में पीएम आवास योजना को लेकर चल रहा सर्वेक्षण कार्य का जायजा लिया। बीडीओ ने बताया कि गरीब और वंचितों की पात्रता रखने वाले ग्रामीणों का सर्वेक्षण ग्रामीण आवास सहायकों, सुपरवाइजर के द्वारा किया जा रहा है। लोगों को आवास योजना का लाभ मिलना है। बुधवार को प्रखंड के बहिरा पंचायत के दलित टोला गांव में आवास योजना के लाभुकों की स्थिति का निरीक्षण किया गया। जिसमें 10 लोगों को सही पाया गया। आवास सहायक को सभी योग्य लाभुकों को दूसरी किस्त की राशि देने का निर्देश दिया। उन्होंने पात्रता रखने वाले लाभुकों से आवास सहायकों के संपर्क में सर्वेक्षण कार्य कराने का निर्देश दिया। जिससे कि उन्हें सीधे आवास योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने लाभुकों को बिचौलिए से सावधान रहने और उनके बहकावे में नहीं आने को कहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।