मौसम में उतार चढ़ाव से बीमार पड़ रहे लोग, अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की भीड़
गढ़वा में मौसम में परिवर्तन का लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ा है। वायरल और सर्दी खांसी जैसी मौसमी बीमारियों के कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है। सदर अस्पताल में 261...

गढ़वा, हिटी। मौसम में उतार चढ़ाव का प्रतिकुल असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। लोग वायरल और सर्दी खांसी जैसे मौसमी बीमारी की चपेट में आ रहे हैं। उसका असर सदर अस्पताल से लेकर सुदूरवर्ती प्रखंडों में स्थित सीएचसी और अनुमंडलीय अस्पताल में दिख रहा है। अस्पतालों में इलाज कराने पहुंचने वाले मरीजों की भीड़ लग रही है। सदर अस्पताल में सुबह से ही इलाज कराने आए मरीजों की भीड़ बढ़ गई है। अस्पताल में बुधवार को इलाज कराने 261 मरीज पहुंचे। उनमें अधिसंख्य सर्दी, खांसी, बुखार, उल्टी सहित अन्य स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर मरीज पहुंचे थे। वहीं जिलांतर्गत श्रीबंशीधर नगर अनुमंडलीय अस्पताल में भी अधिकांश मरीज वायरल फीवर और सर्दी खांसी के आ रहे हैं। रोजाना औसतन 100 मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। अस्पताल की उपाधीक्षक डॉक्टर सुचित्रा कुमारी ने बताया कि अभी वायरल फीवर और सर्दी खांसी का सीजन चल रहा है।
लोगों को बचाव के लिए अपने हाथ पैर को अच्छी तरह से साबुन से धोना चाहिए। बीमार व्यक्ति से दूरी बनाकर रहना चाहिए। पर्याप्त रूप से तरल पदार्थ पीना और स्वस्थ भोजन करना चाहिए। बीमार होने पर तत्काल अस्पताल पहुंच कर इलाज करवाना चाहिए। उधर मझिआंव रेफरल अस्पताल में भी मरीज काफी संख्या में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। अस्पताल के चिकित्सक डॉ विशाल कुमार ने बताया कि मौसम में बदलाव से सर्दी, खांसी, दस्त, बुखार के मरीज अस्पताल आ रहे हैं। औसतन ओपीडी और इमरजेंसी वार्ड को मिलाकर लगभग 100 मरीजों इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी लोगों को सबसे पहले पानी गर्म कर पीना चाहिए। खीरा, ककड़ी, तरबूज, जूस का अधिक सेवन करना चाहिए। लोगों को धूप से बचना चाहिए। उधर कांडी प्रखंड के अस्पताल में मौसमी मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। सर्दी खांसी व वायरल बुखार के मरीजों की संख्या अधिक है। ओपीडी में 35 से 40 मरीज प्रतिदिन आ रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।