किसान दिवस में बिजली, बेसहारा पशु का मुद्दा उठाया
Hapur News - हापुड़ में किसानों का दिवस आयोजित हुआ, जहां किसानों ने गन्ना भुगतान, बिजली, और आवारा पशुओं की समस्याएं उठाईं। अपर जिलाधिकारी ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। भाकियू के नेताओं ने चकबंदी और खतौनी...

हापुड़। विकास भवन सभागार में अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया। किसानों ने गन्ना भुगतान, बिजली, आवारा पशु, खतौनी में गड़बड़ी, चंकबंदी समेत अनेक समस्याओं को जोरशोर से उठा।अपर जिलाधिकारी ने समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिलाध्यक्ष दिनेश खेड़ा ने कहा कि जिन गांवों में ग्रामीण चकबंदी नहीं चाहते हैं, वहां चकबंदी न कराई जाए। किसानों की खतौनी में काफी गलतियां आ रही है, शिकायत के बाद भी वह सहीं नहीं हो रही है। कुछ किसान की जमीन अन्य नामों पर चढ़ी है उन्हें सही कराया जाए। किसानों का गन्ना भुगतान जल्द कराया जाए। बेसहारा पशुओं को पकड़वाया जाए। विद्युत निगम के अधिकारी किसानों को परेशान कर रहे हैं, जिससे तत्काल रुकवाया जाए। भाकियू (अराजनैतिक )के तहसील अध्यक्ष अमित त्यागी( मोनू) ने ग्राम अमीपुर नगौला में सीएमजीएसवाई द्वारा सड़क के दोनों किनारे पटरी न बनाे जाने की शिकायत की। भाकियू (अराजनैतिक )के जिला अध्यक्ष पूवन हूण ने गढ़ में मंडी के लिए जगह, गढ में सरसों का क्रय केंद्र खोलने, मृदा परीक्षण लैब में मृदा की जांच कराने, सहकारी समिति में मोटा दाना वाला यूरिया की आपूर्ति कराने समेत अनेक समस्या रखी।
एडीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया की समस्याओं का गुणवक्ता के साथ निस्तारण किया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।इस अवसर पर उप कृषि निदेशक योगेंद्र कुमार समेत अनेक अधिकारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।