वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ पलासी में निकला शांतिपूर्ण विरोध मार्च
पलासी, (ए.सं)। वक्फ संशोधन बिल के विरोध में बुधवार को राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के

पलासी, (ए.सं)। वक्फ संशोधन बिल के विरोध में बुधवार को राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष अंजर आलम के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से विरोध मार्च निकाला। इस विरोध मार्च में बरहट, गोपालनगर, डेहटी, पलासी, मोहनियां सहित आसपास के सैकड़ो लोग शामिल हुए। यह विरोध मार्च बरहट चौक से निकल कर , बरहट गांव, पालासी चौक होते हुए पलासी डाक बंगला पहुंची। इस दौरान विरोध मार्च में शामिल लोगों ने नये संशोधन वक्फ बिल के विरोध में के नारे भी लगाये। शांति मार्च के दौरान जुलूस में शामिल लोगों ने जमकर नारेबाजी की। ...वक्फ पर हमला मंजूर नहीं, वक्फ पर कब्जा मंजूर नहीं, वक्फ बचाओ, हक बचाओ, हमारा वक्फ हमारा हक, वक्फ के खिलाफ षडयंत्र मंजूर नहीं, भारतीय संविधान जिंदाबाद, मुस्लिम-हिन्दु एकता जिंदाबाद, इंकलाब जिंदाबाद, भारत का संविधान जिंदाबाद का नाराज गुंजायमान होता रहा। अंजर आलम ने कहा कि भारत सरकार वक्फ बिल पारित कर मुस्लिम समुदाय पर हमला किया है। अगर सरकार यह बिल वापस नहीं लेती है तो जन आंदोलन की जायेगी। जुलूस के बाद बिहार सरकार व भारत सरकार के नाम एक ज्ञापन बीडीओ आदित्य प्रकाश को सौंपा। विरोध मार्च के दौरान पुलिस व स्थानीय प्रशासन बीडीओ आदित्य प्रकाश, थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सहित पुलिस बल चौकस थी। जुलूस में सिकटी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व राजद प्रत्याशी डॉ. शत्रुघ्न मंडल, अब्दुल वारीक, मासूम रहिमी, मुक्ती नुमान, अब्दुल कुद्दुश, मौलाना अददान सिद्दीकी, मो नवाजिश, मो इनुश, मो शहबाज, मो तौसीफ आलम, गुफरान आलम,अफसर आलम,मैराज आलम,मो इम्तियाज आलम,मो सिद्दीक़ मौलवी असरफ,नफीस आलम,मो समीद,मन्नुन अहमद,मो मोहिद,सद्दाम हुसैन, मो आफरीदी आदि शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।