सिलहरी स्कूल में परीक्षा फल व किताबों का वितरण
Badaun News - संविलियन विद्यालय सिलहरी में वार्षिक परीक्षा फल एवं पाठ्य-पुस्तक वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि हरि प्रताप सिंह राठौड़ और विशेष अतिथि अहमद अमजदी ने बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। मेडल...

संविलियन विद्यालय सिलहरी में वार्षिक परीक्षा फल एवं पाठ्य-पुस्तक वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जन दृष्टि व्यवस्था सुधार मिशन के संस्थापक हरि प्रताप सिंह राठौड़ एवं विशेष अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार अहमद अमजदी ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने को प्रेरित किया। मुख्य अतिथि ने प्रथम ,द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल पहनाकर एवं पाठ्य सामग्री देकर सम्मानित किया। प्रभारी प्रधानाध्यापक राजवीर सिंह, प्रधान सत्यवीर सिंह, हरिनंदन सिंह, भारत, संजीव, वेदवती, कन्यावती, सहायक अध्यापक हरिशंकर, कंचन, पूनम सिंह, राजकुमार , अनुदेशक वर्षा पटेल, मिलन राठौर, पूनम आर्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।