स्विग्गी और जोमैटो की दमनकारी नीतियों के खिलाफ राइडरो का जोरदार प्रदर्शन
रुद्रपुर में स्विग्गी और जोमैटो के राइडरों ने समाजसेवी सुशील गाबा और अन्य नेताओं के नेतृत्व में गांधी पार्क में विरोध प्रदर्शन किया। राइडर पिछले 7 दिनों से प्रति किमी रेट बढ़ाने और मानवाधिकारों की...
रुद्रपुर। फूड डिलीवरी चैन स्विग्गी और जोमैटो के प्रबंधन द्वारा रायडरों के किए जा रहे शोषण के खिलाफ राइडरो ने समाजसेवी सुशील गाबा, पूर्व पार्षद मोनू निषाद एवं पार्षद सचिन मुंजाल के नेतृत्व में गांधी पार्क में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। पिछले 7 दिनों से दोनों कंपनियों के 120 राइडर राइड का प्रति किमी रेट बढ़ने तथा अन्य मानवाधिकारों को लेकर कार्य से विरत हैं। समाजसेवी सुशील गाबा पूर्व नेता प्रतिपक्ष मोनू निषाद व पार्षद प्रतिनिधि सचिन मुंजाल एवं अन्य साथियों सहित गांधी पार्क पहुंचे जहां उन्होंने इस पूरे मामले को विस्तार पूर्वक सुना। स्विग्गी व जोमैटो के राइडर ने बताया कि इन दोनों कंपनियों द्वारा चंडीगढ़ से लेकर अन्य शहरों में ₹10 से लेकर ₹12 प्रति किलोमीटर का भुगतान किया जाता है लेकिन रुद्रपुर में उन्हें केवल ₹3 से लेकर ₹5 किलोमीटर तक का इंसेंटिव दिया जा रहा है। जबकि आज पेट्रोल की कीमतें ₹90 रुपए प्रति लीटर से भी अधिक ऊपर है। इसके साथ ही कोई एक्सीडेंट हो जाने पर उनका इलाज भी नहीं कराया जाता। केवल थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के सहारे दर-दर भटकने को छोड़ दिया जाता है और अब जब समस्त कर्मचारी आंदोलन की दिशा में है, तो दोनों कंपनियों द्वारा उनकी आईडी बंद उनका शोषण किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।