Strong Winds Cause Sign Board to Fall on Car in Gurugram One Injured आंधी से द्वारका एक्सप्रेसवे पर साइनेज बोर्ड कार पर गिरा, एक घायल, Gurgaon Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsStrong Winds Cause Sign Board to Fall on Car in Gurugram One Injured

आंधी से द्वारका एक्सप्रेसवे पर साइनेज बोर्ड कार पर गिरा, एक घायल

गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे पर एक सूचना पट्ट अचानक गिरने से एक कार क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे कार सवार एक व्यक्ति घायल हो गया। यह घटना शुक्रवार को तेज आंधी के कारण हुई। हादसे के बाद यातायात में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवFri, 11 April 2025 11:55 PM
share Share
Follow Us on
आंधी से द्वारका एक्सप्रेसवे पर साइनेज बोर्ड कार पर गिरा, एक घायल

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। द्वारका एक्सप्रेसवे की मुख्य सड़क के बीचोंबीच लगा भारी भरकम सूचना पट्ट (साइनेज बोर्ड) शुक्रवार देर शाम आंधी के चलते उखड़कर एक कार पर गिर गया। इसमें कार सवार एक व्यक्ति घायल हो गया, जिसे सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया है। यह हादसा देर शाम करीब साढ़े छह बजे घटित हुआ। द्वारका (दिल्ली) से गुरुग्राम की तरफ नवनिर्मित टोल प्लाजा से करीब 500 मीटर पहले सेक्टर-113 में स्मार्ट वर्ल्ड वन डीएक्सपी के सामने द्वारका एक्सप्रेस वे की मुख्य सड़क पर लगा सूचना पट्ट उखड़कर एक कार पर गिर गया। भारी भरकम लोहे का सूचना पट्ट गिरने से कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार चालक घायल हो गया, जिसे तुरंत सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। अचानक इस सूचना पट्ट के गिरने के बाद कई वाहन चालकों ने आपातकालीन ब्रेक लगाए। इससे वह इससे टकराने से बच गए।

वहीं दूसरी और बता दे कि शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे के लगभग अचानक मौसम बदल गया और तेज रफ्तार में धूल भरी आंधी चलने लगी। हवा की रफ्तार से 40 किलोमीटर से ज्यादा रही होगी। हालांकि मौसम विभाग ने आंधी और हल्की बूंदाबांदी को लेकर येलो अलर्ट पहले ही जारी किया हुआ था। तेज आंधी के बाद कई जगह गाड़ियों पर पेड़ गिर गए,तो कहीं पर बिजली गुल हो गई। देर रात तक लोग परेशान रहे।

क्रेन की मदद से हटवाया बोर्ड

सूचना मिलने के तुरंत बाद निर्माणाधीन एजेंसी एलएंडटी की क्रेन मौके पर पहुंच गई। इस साइनेज बोर्ड को हटाने का काम शुरू कर दिया। इसके बाद द्वारका एक्सप्रेस वे पर यातायात जाम की समस्या बन गई। करीब तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया। इससे वाहन चालकों को असुविधाओं का सामना करना पड़ा। समाचार लिखे जाने तक क्रेन से इस सूचना पट्ट को हटवाया नहीं जा सका था। करीब तीन किलोमीटर लंबा यातायात जाम लगा था। इस मामले में एनएचएआई के परियोजना अधिकारी आकाश पाधी से बात करने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं हो सकी। द्वारका एक्सप्रेसवे गुरुग्राम डिवेलपमेंट एसोसिएशन के संयुक्त संयोजक सुनील सरीन ने बताया कि पिछले साल ही द्वारका एक्सप्रेस वे बनकर तैयार हुआ है। सवा साल में कई कमियां निकलकर सामने आ चुकी हैं। अब साइनेज बोर्ड गिर गया। इसके निर्माण की जांच करवाने की आवश्यकता है।

आए दिन द्वारका एक्सप्रेसवे पर कोई न कोई दिक्कत

करीब नौ हजार करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस द्वारका एक्सप्रेसवे के गुरुग्राम हिस्से को अभी यातायात के लिए खोला गया है। अभी इस एक्सप्रेसवे पर यातायात दबाव कम है। इसके बावजूद आए दिन कोई न कोई दिक्कत इस एक्सप्रेस वे पर हो रही है। पिछले महीने बजघेड़ा फ्लाईओवर पर एक्सपेंशन ज्वाइंट खराब हो गया था, जिसे तीन दिन तक एक लेन को बंद रखा गया। 10 दिन पहले द्वारका एक्सप्रेस वे पर दौलताबाद फ्लाईओवर के एक्सपेंशन ज्वाइंट में खराबी के चलते उसे यातायात के लिए बंद किया है।

सर्विस रोड की जगह-जगह से मरम्मत की गई

पिछले साल फरवरी माह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस द्वारका एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया था। इस एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड जगह-जगह से उखड़ चुकी है। इसे ठीक करने के लिए मरम्मत के निशान देखे जा सकते हैं। इस मरम्मत की वजह से वाहनों की रफ्तार पर असर पड़ा है।

पेड़ और बिजली का खंभा गिरने से बिजली सप्लाई बंद

तेज अंधड़ के बाद सेक्टर-21-22 की मुख्य सड़क पर दो पेड़ और बिजली का एक खंभा गिर गए। इसकी चपेट में आने से दो कार क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। समाचार लिखे जाने पेड़ और बिजली का खंभा नहीं हटाया जा सका था। सेक्टर-21-22 को विभाजित कर रही सड़क के टी प्वाइंट पर यह पेड़ और बिजली का पोल गिरा है। इसके गिरने से किसी को चोट नहीं पहुंचीं है। बिजली का खंभा गिरने के बाद सेक्टर-22 की बिजली आपूर्ति को ऐहतिहात के तौर पर बंद कर दिया है। इसके अलावा सुशांत लोक दो और तीन में तीन-चार पेड़ बिजली की तारों पर गिर गए, जिससे बिजली सप्लाई ठप हो गई। लोगों को असुविधाओं का सामना करना पड़ा। समाचार लिखे जाने तक बिजली सप्लाई बहाल नहीं हो सकी थी। वहीं, अंधड़ के बाद सेक्टर-36 स्थित एवीएल-36 सोसाइटी में बिजली सप्लाई ठप हो गई। इस सोसाइटी में करीब 1400 परिवार रहते हैं। सोसाइटी निवासियों को डीएचबीवीएन अधिकारियों ने सूचित किया कि फीडर में खराबी आने के कारण बिजली सप्लाई को बंद किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।